Weather News Live Updates पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मौसम बेहद ठंडा हो गया है, बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों पर बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों के सुंदर नजारे पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. भारत मौसम विभाग के अनुसार, 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बिजली कड़कने और 50–60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है.
आज रात दिल्ली-एनसीआर में धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से कम (-1.6 से 3.0°C) रहेगा.
मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, 26 जनवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में हल्के बादल बने रह सकते हैं. 26 जनवरी की सुबह ठंडी हवाओं के चलने का अनुमान है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, जिसका असर विजिबिलिटी पर पड़ सकता है. दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होने की उम्मीद है.
IMD ने 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कर्तव्य पथ क्षेत्र के मौसम की जानकारी दी है. दिन का अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. रात होते-होते आसमान में बादल छा जाएंगे.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर ने राजस्थान के मौसम का रुख बदल कर रख दिया है. उत्तर की हवाएं तेज शीत लहर में बदलकर हिल स्टेशन माउंट आबू को जमा रही हैं. जिसके चलते पिछले 48 घंटों में यहां का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर लगभग माइनस 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. तापमान में गिरावट के चलते मौसम में गलन का अहसास इस कदर है कि रातें तो सर्दीली हैं ही, दिन में भी लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. (Input: Rahul Tripathi)

IMD के अनुसार 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बिजली कड़कने और 50–60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है.
एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 से 28 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 27 जनवरी 2026 को भी कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
आज सुबह भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड रही है, कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है.
सीकर (राजस्थान) में तापमान 1.8°C
हिसार (हरियाणा) में 3.9°C
पालम (दिल्ली) में 4.5°C
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-3 हटा दिया है.
भार मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 27 जनवरी 2026 को सुबह से दोपहर तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही गरज/बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई है, जहां मंदिर और सभी पैदल मार्ग करीब 4 फीट मोटी बर्फ की चादर से ढक गए हैं.
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे लगातार तीसरे दिन बंद है. काजीगुंड में भारी बर्फबारी और खराब मौसम ने हालात बिगाड़ दिए हैं. प्रशासन ने लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद धर्मशाला में मौसम साफ नजर आ रहा है. धौलाधार की चोटियां बर्फ की चादर से ढक गई हैं. ऊपरी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे गिर गया है.