scorecardresearch
 

दिल्ली में जहां चले थे पत्थर, वहां MCD ने चलाया बुलडोजर, 8 ट्रक सामान भी किया जब्त

दिल्ली के त्रिलोकपुरी के कुछ इलाकों में अवैध निर्माण बने हैं. इन्हीं अतिक्रमण का निरीक्षण करने के लिए पिछले हफ्ते नगर निगम (एमसीडी) की टीम यहां पहुंची थी. तभी स्थानीय निवासियों ने पथराव कर दिया था. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार कार्रवाई हुई है. राजधानी के जिस इलाके में कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पत्थरबाजी हुई थी, आखिरकार बुधवार को वहां बुलडोजर चल ही गया.

दरअसल, त्रिलोकपुरी के कुछ इलाकों में अवैध निर्माण बने हैं. इन्हीं अतिक्रमण का निरीक्षण करने के लिए पिछले हफ्ते नगर निगम (एमसीडी) की टीम यहां पहुंची थी. तभी स्थानीय निवासियों ने पथराव कर दिया था. 

इसके बाद बुधवार को त्रिलोकपुरी के ब्लॉक 19, 20, 22, 27 ब्लॉक मैन रोड और 29 ब्लॉक के उर्दू स्कूल के आसपास पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में सड़क के दोनों तरफ पटरी पर बने अवैध खोखों और छप्परों को हटाया गया और अवैध रुप से बढ़ाई गई दुकानों को ध्वस्त किया गया. तकरीबन 4 से 5 किलोमीटर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराई गयी. इस कार्रवाई के दौरान आठ ट्र्क सामान भी जब्त किया गया.

हालांकि, इस दौरान भी अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच नोंकझोक भी हुई. लेकिन अधिकारियों ने स्थानीयों को समझा-बुझाकर शांत करवा दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement