scorecardresearch
 

3 डिग्री वाली ठंड से दिल्लीवालों का हुआ सामना, पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं का झेल रहे टॉर्चर

दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान के कई हिस्सों में पारा शून्य से नीचे चला गया है. पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी शीत लहर से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भीषण ठंड जारी रहने की चेतावनी जारी की है.

Advertisement
X
राजधानी दिल्ली में धुंध भरी सर्दियों की एक सुबह अलाव के पास बैठकर खुद को गर्म करने की कोशिश करते लोग. (Photo: PTI)
राजधानी दिल्ली में धुंध भरी सर्दियों की एक सुबह अलाव के पास बैठकर खुद को गर्म करने की कोशिश करते लोग. (Photo: PTI)

उत्तर भारत इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है. कई राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. उत्तराखंड और​ हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बाद वहां से आने वाली सर्द हवाएं दिल्ली और उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास करा रही हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है और कई इलाकों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस मौसम की पहली शीत लहर दर्ज की गई है. इस साल पहली बार न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विभाग के मुताबिक जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री नीचे गिर जाता है, तो इसे शीत लहर कहा जाता है. मौजूदा आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि दिल्ली के बड़े हिस्से में यही स्थिति है. दिल्ली का आयानगर सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं पालम वेदर स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे कम है. IMD के मुताबिक, सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह की ठंड बने रहने की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

Advertisement

राजस्थान के कई हिस्सों में 0 से नीचे तापमान

राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य के कई हिस्सों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति दर्ज की गई है. प्रतापगढ़ में न्यूनतम तापमान 0 से 2 डिग्री नीचे पहुंच गया, जबकि बाड़मेर में यह 0 से 1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. पिलानी में 1.2 डिग्री, सीकर में 1.7 डिग्री, लूणकरनसर में 1.9 डिग्री और चूरू व झुंझुनू में करीब 2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन और राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है. पंजाब और हरियाणा में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं.

कश्मीर घाटी में ‘चिल्ला-ए-कलां’ का दौर जारी

पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस और हरियाणा के हिसार में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और गुरदासपुर में भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर में ठंड और भीषण रूप ले चुकी है. यहां तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0 से 5.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में यह 0 से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पहलगाम में भी तापमान 0 से 7.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. कश्मीर घाटी में इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ का दौर जारी है, जब 40 दिनों तक कड़ाके की ठंड और बर्फबारी की आशंका बनी रहती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement