Covid Cases in Delhi: नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 15097 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 15.34% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 6 मौतें भी हुई हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं.
गुरुवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के 24 घंटे में 15,097 नए मामले दर्ज हुए. इससे पहले 8 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा 17,364 केस सामने आए थे.
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 15.34 फीसदी तक पहुंच गई है जो पिछले 8 माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है. इससे पूर्व 12 मई को संक्रमण दर 17.02 दर्ज की गई थी. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 31,498 तक पहुंच गई है, जो भी करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है. बता दें कि 21 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 35,683 था.
24 घंटे में 6 मौतें
ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत भी हुई है. यहां अब तक कोरोना से कुल 25,127 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना डेथ रेट 1.69 फीसदी है. वहीं, होम आइसोलेशन में 14,937 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 31,498 के साथ इसकी दर 2.11 फीसदी दर्ज की गई है.
98 से ज्यादा टेस्ट किए गए
24 घंटे में सामने आए 15,097 मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का कुल आंकड़ा 14,89,463 हो चुका है. उधर, इतने ही समय में डिस्चार्ज हुए 6900 मरीजों को मिलाकर यह संख्या कुल 14,32,838 हो गई है. इसके अलावा, 24 घंटे में हुए 98,434 टेस्ट हुए हैं जिनमें RTPCR टेस्ट 80,051 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 18,383 है. कोविड काल में यहां अब तक कुल 3,31,86,347 टेस्ट किए जा चुके हैं.
नया साल पर उछाल
नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी को यह आंकड़ा 10,665 पर था और आज 15097 तक पहुंच गया है. इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए.
अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश
बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नौ अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है.
जानिए कहां कितने बेड बढ़ाए गए
1. इंदिरा गांधी हॉस्पिटल- 1181 से बढ़ाकर 1500 बेड्स
2. लोक नायक हॉस्पिटल+गुरु नानक आई सेंटर+रामलीला मैदान- 650 से बढ़ाकर 750 बेड्स
4. बुराड़ी हॉस्पिटल- 300 से बढ़ाकर 400
5. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- 150 से बढ़ाकर 300
6. अंबेडकर नगर हॉस्पिटल - 135 बेड्स से बढ़ाकर 200
7. दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल- 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स
8. दीपचंद बंधु हॉस्पिटल - 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स
9. डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल- 100 बेड्स से बढ़ाकर 150 बेड्स