scorecardresearch
 

Corona: इटली से आई फ्लाइट में कोरोना विस्फोट... 170 में से 125 पैसेंजर निकले पॉजिटिव

पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई फ्लाइट में 125 लोग संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 170 लोग सवार थे. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है.

Advertisement
X
विमान को सैनिटाइज करता कर्मचारी (फाइल फोटो)
विमान को सैनिटाइज करता कर्मचारी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इटली के शहर रोम से अमृतसर आई थी फ्लाइट
  • सभी यात्रियों को अमृतसर में किया गया क्वारंटीन

100 Passengers Tested Corona Positive: पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 125 लोग संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 170 लोग सवार थे. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ के हवाले से यह जानकारी दी. 

पहले कहा जा रहा था कि ये फ्लाइट एअर इंडिया की है. हालांकि, एअर इंडिया ने इसका खंडन करते हुए कहा कि अभी रोम से एअर इंडिया की कोई फ्लाइट भारत नहीं आती. 

देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के  90,928 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस मिले. 

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले

कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा इन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है. इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस), दिल्ली (10,665 केस), तमिल नाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) शामिल है. नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं. इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी केस हैं. इन 5 राज्यों में देश के कुल केसों में 66% केस मिले हैं. 
 

Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के 2,630 केस

ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके केसों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं.

दुनियाभर में कोरोना के 25 लाख केस आए

दुनियाभर में कोरोना के 25 लाख केस पिछले 24 घंटे में  मिले हैं. अमेरिका सबसे संक्रमित देश हैं. यहां अब तक 58,805,186 केस सामने आ चुके हैं. जबकि भारत दूसरे नंबर पर हैं. भारत में अब तक 35,109,286 केस सामने आ चुके हैं. संक्रमण के मामले में इन दोनों देशों के बाद ब्राजील, यूके, फ्रांस, रूस, टर्की और जर्मनी हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement