दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर किसानों की मांग का समर्थन किया है. सोमवार को हो रही किसानों और सरकार के बीच की चर्चा से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए.
अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौंसले को सलाम. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए जाएं.
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इससे पहले भी खुले तौर पर कृषि कानूनों का विरोध कर चुकी है. दिल्ली सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था.
देखें: आजतक LIVE TV
किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून के मसले पर अबतक सात दौर की चर्चा हो चुकी है, सोमवार की बातचीत आठवें दौर की है. किसान लगातार अपनी मांगों पर अड़े हैं और कृषि कानून वापस लेने को कह रहे हैं, जबकि सरकार किसानों को संशोधनों का आश्वासन दे रही है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से पहले सोमवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के मसले पर सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने लिखा था कि दिल्ली की सर्दी और बारिश के मौसम में किसान ठिठुर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सरकार को तुरंत किसानों की बात माननी चाहिए.
गौरतलब है कि किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर आज की चर्चा में सरकार नहीं मानी, तो 6 जनवरी से आंदोलन तेज होगा और 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. किसान नेता हनन मुल्ला, बूटा सिंह ने भी सोमवार को अपने बयानों में कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार के साथ बातचीत से सकारात्मक हल निकलेगा. बूटा सिंह ने बयान दिया कि सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़ना होगा और किसानों की मांग माननी होगी.