scorecardresearch
 

सिर्फ 3.5 घंटे में पूरा होगा दिल्ली-अहमदाबाद का सफर, हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का खाका हो रहा तैयार

बताया जा रहा है कि कॉरिडोर बनने के बाद दिल्ली से अहमदाबाद का सफर केवल 3.5 घंटे में पूरा हो सकेगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 886 किलोमीटर है. इसमें दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक 14 स्टेशन बनाए जाएंगे. हरियाणा में इस कॉरिडोर की लंबाई 78.22 किलोमीटर के करीब है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 886 किलोमीटर होगी कॉरिडोर की लंबाई
  • 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी ट्रेन की अधिकतम स्पीड

दिल्ली से अहमदाबाद तक का सफर 3.5 घंटे में पूरा हो सकेगा. इसके लिए दिल्ली और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का खाका तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. जबकि औसतन स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 

इस प्रोजेक्ट को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को गुरुग्राम में पर्यावरण एवं सामाजिक परामर्श बैठक आयोजित की. इसमें बताया गया कि दिल्ली और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. 

886 किमी होगी कॉरिडोर की लंबाई
बताया जा रहा है कि कॉरिडोर बनने के बाद दिल्ली से अहमदाबाद का सफर केवल 3.5 घंटे में पूरा हो सकेगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 886 किलोमीटर है. इसमें दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक 14 स्टेशन बनाए जाएंगे. हरियाणा में इस कॉरिडोर की लंबाई 78.22 किलोमीटर के करीब है.

द्वारका से होगी शुरू
बता दें कि हाई स्पीड रेल कॉरिडोर दिल्ली के द्वारिका से शुरू होगा. यह गुरुग्राम में द्वारिका एक्सप्रेस वे के साथ साथ प्रस्तावित है. गुरुग्राम से आगे यह हाई स्पीड रेल कॉरिडोर गुरुग्राम-जयपुर रेल लाइन के साथ साथ रेवाड़ी और उसके बाद एनएच 48 के समानांतर अहमदाबाद पहुंचेगा . 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement