scorecardresearch
 

राजनाथ सिंह ने इजरायल के रक्षा मंत्री से बात की, कहा- भारत संबंधों को महत्व देता है

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने इजरायली समकक्ष मेजर जनरल योव गैलेंट से फोन पर बातचीत की. सिंह ने एक ट्वीट कर कहा- इजरायल के रक्षा मंत्री के साथ बात करके खुशी हुई. भारत इजरायल के साथ अपने संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो)

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. यह दोनों मंत्रियों के बीच पहली बार बातचीत थी. रक्षा मंत्री ने सिंह गैलेंट को इजरायल का रक्षा मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी. राजनाथ ने 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण और घरेलू निर्माण के लिए सरकार की प्राथमिकता के बारे में बताया. उन्होंने कहा- इजराइल के साथ अपने संबंधों को भारत अत्यधिक महत्व देता है.

राजनाथ ने ट्वीट किया और कहा- इजरायल के रक्षा मंत्री मेजर जनरल योआव गैलेंट से बात करके खुशी हुई. भारत इजरायल के साथ अपने संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में उनके साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है.

इजरायल ने एयरो इंडिया पर समझौता ज्ञापन पर खुशी जताई

राजनाथ ने कहा- उन्होंने (इजरायल) भारत में विश्व स्तरीय डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग ईको सिस्टम के लिए इजरायली उद्योगों के सहयोग के बारे में चर्चा की और विशेष रूप से आला प्रौद्योगिकियों (niche technologies) में सहयोग के लिए भारतीय कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यमों में अपने निवेश को बढ़ावा देने के लिए इजरायली उद्योगों को आमंत्रित किया. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए एयरो इंडिया 2023 के दौरान भारतीय और इजरायली कंपनियों के बीच कुछ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने पर प्रसन्नता जताई.

Advertisement

इजराइल के रक्षा मंत्री ने इस क्षेत्र में भारत द्वारा निभाई गई सकारात्मक भूमिका पर प्रकाश डाला और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने में अपनी सरकार की गहरी रुचि से अवगत कराया. दोनों मंत्रियों ने पिछले साल अपनाए गए 'विजन स्टेटमेंट' के ढांचे के तहत द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई.

 

Advertisement
Advertisement