
अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) अब तबाही मचाने लगा है. कुछ लोग मारे भी गए हैं. इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. ऐसा ही एक रेस्क्यू ऑपरेशन नेवी और कोस्ट गार्ड ने मिलकर चलाया. नेवी और कोस्ट गार्ड ने समुद्र में बीचों-बीच फंसे 9 लोगों का रेस्क्यू किया है. ये लोग कर्नाटक के पास 'मल्की चट्टान' पर फंस गए थे.
जानकारी के मुताबिक, ये सभी एक टगबोट 'कोरोमंडल सरेंडर IX' के क्रू मेंबर्स थे. इनकी बोट मंगलोर तट पर मल्की चट्टान पर फंस गई थी. इनमें से 5 लोगों को कोस्ट गार्ड के वराह जहाज ने रेस्क्यू किया, जबकि चार लोगों को नेवी के IN702 हेलीकॉप्टर ने बचाया.

आज सुबह ही नेवी को SOS कॉल मिला था कि तूफान की वजह से एक छोटी बोट मंगलोर के पास फंस गई है. बोट की मशीनरी में पानी भर गया था, जिससे बिजली भी कट गई थी. इसके बाद तुरंत नेवी की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वहीं, कोस्ट गार्ड ने अलर्ट मिलते ही अपना जहाज भेजा और लोगों को बचाया. रेस्क्यू किए गए सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैे.
Cyclone Updates: चक्रवाती तूफान में बदला Tauktae, राहत-बचाव के लिए अलर्ट पर नौसेना
चक्रवाती तूफान अब तबाही मचाने लगा है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रभावित राज्यों में एनडीआरएफ की 79 टीमों को तैनात किया गया है, जबकि 22 टीमों को रिजर्व रखा गया है. आर्मी, नेवी और कोस्ट गार्ड की टीमें भी लगाई गई हैं. जहाज और एयरक्राफ्ट की तैनाती भी की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तूफान के गुजरात के तट से टकराने की आशंका है. इसके बाद यहां 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है.