scorecardresearch
 
Advertisement

Cyclone Ditwah LIVE: कमजोर पड़ा दित्वा लेकिन अलर्ट अब भी जारी, पुडुचेरी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 नवंबर 2025, 11:30 PM IST

Cyclone Ditwah LIVE Updates: बे ऑफ बंगाल में बना चक्रवात ‘Ditwah’ तेज़ी से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटों के बेहद करीब पहुंच रहा है. भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्र में उफान के बीच प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अलर्ट जारी कर दिया है. तमिलनाडु में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि तटीय हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव पेज पर...

चक्रवात दित्वाह के ज्यादा मजबूत होने की संभावना नहीं है. (Photo- PTI) चक्रवात दित्वाह के ज्यादा मजबूत होने की संभावना नहीं है. (Photo- PTI)

Cyclone Ditwah LIVE News: चक्रवाती तूफान 'दित्वा' तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की तरफ पहुंच रहा है. भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इससे पहले दित्वा ने श्रीलंका के पूर्वी तट पर भारी तबाही मचाई, जहां 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.

फिलहाल, तूफान की तीव्रता एक 'साइक्लोनिक स्टॉर्म' के रूप में बनी हुई है और इसके और मजबूत होने के संकेत नहीं हैं. तमिलनाडु में चार जिलों में रेड अलर्ट और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.

IMD के अनुसार, दित्वा तट के बेहद करीब से गुजरेगा. रविवार सुबह 50 किलोमीटर और रविवार शाम तक 25 किलोमीटर की दूरी से तट को पार करेगा.

Cyclone Ditwah Latest Updates के लिए इसी LIVE पेज पर बने रहिए...

 
10:25 PM (4 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News: साइक्लोन जल्द ही कमजोर पड़ जाएगा: तमिलनाडु के मंत्री रामचंद्रन 

Posted by :- Sakib

तमिलनाडु के रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि साइक्लोन दित्वा के अगले तीन घंटों में कमजोर होकर एक गहरे डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है, और इसकी तेज़ी धीरे-धीरे कम हो जाएगी. उन्होंने कन्फर्म किया कि पहले हुई तीन मौतों के अलावा किसी और मौत की खबर नहीं है.
 

10:24 PM (4 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News: पुडुचेरी में तूफ़ानी समुद्र, तेज़ हवाएं और बारिश जारी

Posted by :- Sakib

साइक्लोन दित्वा के असर से पुडुचेरी में तूफ़ानी समुद्र, तेज़ हवाएं और बारिश जारी है. लोग सड़कों पर टहलते हुए देखे जा सकते हैं.

 

 
10:16 PM (4 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News: कमजोर हुआ चक्रवात दित्वा, चेन्नई पहुंचने वाला है साइक्लोन

Posted by :- Sakib

साइक्लोन दित्वा कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है. यह अभी पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रहा है और पुडुचेरी से 90 किलोमीटर और चेन्नई से 140 किलोमीटर दूर है. उम्मीद है कि कल यानी सोमवार तक यह और ज्यादा कमजोर हो जाएगा. 

(इनपुट- प्रमोद)

 
8:36 PM (4 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News: तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पास ‘दित्वा’ का असर हुआ कम, IMD ने क्या बताया?

Posted by :- Sakib

चक्रवाती तूफान 'दित्वा' दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और से जुड़े उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर एक गहरे दबाव (डीप डिप्रेशन) में कमजोर हो गया है. यह तूफान पिछले 6 घंटों के दौरान 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा है. आज, 30 नवंबर 2025 को शाम 5:30 बजे IST पर यह उसी क्षेत्र में केंद्रित था. इसका केंद्र करीब 11.8°N अक्षांश और 80.6°E देशांतर पर था. यह डीप डिप्रेशन कडलूर से 90 किमी पूर्व, पुडुचेरी से 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 140 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है.

मौसम विभाग के मुताबिक, गहरे दबाव के केंद्र की उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों से न्यूनतम दूरी लगभग 80 किमी है. इसके उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के लगभग समानांतर उत्तर की ओर बढ़ने और कल, 1 दिसंबर की सुबह तक और अधिक कमजोर होकर एक दबाव में बदलने की संभावना है.

दोपहर बाद ही कमज़ोर हुआ 'दित्वा'

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'दित्वा' दोपहर 2:30 बजे IST पर डीप डिप्रेशन में कमजोर हो गया था. उस समय यह कडलूर से लगभग 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और पुडुचेरी से 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था. इसका केंद्र उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों से करीब 80 किमी की न्यूनतम दूरी पर था.

यह सिस्टम उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के लगभग समानांतर उत्तर की ओर बढ़ेगा. आज, 30 नवंबर की आधी रात तक यह सिस्टम उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटरेखा से 40 किमी की न्यूनतम दूरी पर और कल, 1 दिसंबर की सुबह तक 20 किमी की न्यूनतम दूरी पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में केंद्रित रहेगा.

(मिलन शर्मा के इनपुट के साथ)

 
Advertisement
7:03 PM (4 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News: साइक्लोन दित्वा से आंध्र प्रदेश में होगी तेज बारिश 

Posted by :- Sakib

मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद साइक्लोन दित्वा से आंध्र प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश तेज़ होने की संभावना है. यह सिस्टम पिछले छह घंटों में करीब उत्तर की ओर बढ़ा और उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पास लैटीट्यूड 11.4 डिग्री उत्तर और लॉन्गीट्यूड 80.6 डिग्री पूर्व पर केंद्रित रहा.

5:37 PM (4 दिन पहले)

Cyclone Ditwah: पुडुचेरी पहुंचा साइक्लोन दित्वा, पोर्ट पर लगा वार्निंग फ्लैग

Posted by :- Sakib

साइक्लोन दित्वा ने पुडुचेरी में दस्तक दे दी है. जैसे ही साइक्लोन दितवाह पुडुचेरी पहुंचा, पुडुचेरी पोर्ट पर तूफान की चेतावनी का झंडा नंबर पांच फहरा दिया गया. साइक्लोन का केंद्र पुडुचेरी के पास पहुंचने पर हल्की बारिश हुई.


मौसम विभाग ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर बना साइक्लोनिक स्टॉर्म दितवाह 7 kmph की स्पीड से करीब उत्तर की ओर बढ़ गया है और आज, 30 नवंबर 2025 को 1130 बजे IST पर कुड्डालोर से करीब 100 km पूर्व-दक्षिण-पूर्व, कराईकल से 110 km उत्तर-पूर्व, पुडुचेरी से 100 km पूर्व-दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 170 km दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में इसी क्षेत्र में केंद्रित होगा. उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों से साइक्लोन के केंद्र की कम से कम दूरी लगभग 80 km है."

आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पैरेलल लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. उत्तर की ओर बढ़ते हुए साइक्लोनिक स्टॉर्म आज, 30 तारीख की शाम तक तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से कम से कम 30 km की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित होगा. कराईकल और चेन्नई में डॉप्लर वेदर रडार (DWRs) से साइक्लोनिक तूफान पर लगातार नज़र रखी जा रही है.

4:41 PM (4 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News: पुडुचेरी के CM ने साइक्लोन दित्वा से हालात का लिया जायज़ा, तमिलनाडु में 3 की मौत

Posted by :- Sakib

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने साइक्लोन दित्वा के असर को देखते हुए उप्पलम हार्बर बीच पर ज़मीनी हालात का जायज़ा लिया. पुडुचेरी के कलेक्टर कुलोथुंगन भी CM के साथ नजर आए.

तमिलनाडु में साइक्लोन दित्वा के कारण तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, थूथुकुडी और तंजावुर में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि मयिलादुथुराई में बिजली का झटका लगने से एक शख्स की मौत हुई है. इसके साथ ही, 149 मवेशियों की जान चली गई, जबकि 234 झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है. 
 

4:22 PM (4 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News: एयर फ़ोर्स ने फंसे हुए यात्रियों को निकाला

Posted by :- Sakib

इंडियन एयर फ़ोर्स के हेलीकॉप्टरों ने एक प्रतिबंधित ज़ोन से फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए एक हाइब्रिड रेस्क्यू मिशन चलाया, जिसमें एक गरुड़ कमांडो को विंच के ज़रिए ग्रुप को कोटमाले में एक तय हेलीपैड तक ले जाने के लिए नीचे उतारा गया. वहां से, 24 लोगों को कोलंबो ले जाया गया,  जिनमें भारतीय, विदेशी नागरिक और श्रीलंकाई शामिल थे.

3:41 PM (4 दिन पहले)

Cyclone Ditwah: एयर फ़ोर्स ने श्रीलंका में 300 से ज़्यादा NDRF कर्मियों को किया एयरलिफ्ट 

Posted by :- Sakib

इंडियन एयर फ़ोर्स ने कहा कि उसने श्रीलंका में राहत के कामों के साथ-साथ घरेलू सपोर्ट ऑपरेशन भी शुरू किए हैं, जिसमें एक C-17 एयरक्राफ़्ट ने पुणे और वडोदरा से NDRF टीमों और सामान को चेन्नई पहुंचाया. इस एयरलिफ्ट से साइक्लोन दित्वा की तैयारी के लिए 300 से ज़्यादा कर्मियों और करीब 35 टन ज़रूरी सामान को तेज़ी से पहुंचाया जा सका.


 

Advertisement
1:25 PM (4 दिन पहले)

दित्वाह की तबाही: 3 की मौत, 149 मवेशियों मरे, 57 हजार हेक्टेयर खेती बर्बाद

Posted by :- Yogesh

तमिलनाडु में साइक्लोन दित्वाह से जुड़ी बारिश की घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी रविवार को राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के के एस एस आर रामचंद्रन ने दी. मंत्री ने बताया कि डेल्टा जिलों में अब तक 149 मवेशियों की मौत हो गई है और करीब 57 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि कल शाम से बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की जान गई है. दो लोगों की मौत दीवार गिरने से हुई. एक की मौत तूतूकुडी में और एक की मौत तंजावुर में हुई. वहीं 20 साल के एक युवक की मौत मयिलाडुथुरै में करंट लगने से हुई.

1:22 PM (5 दिन पहले)

तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के पास और तेज हुआ दित्वाह साइक्लोन

Posted by :- Yogesh

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि साइक्लोन दित्वाह तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के पास और तेज हो गया है. यह इस समय तट से करीब 100 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित है और रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में यह तूफान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लगभग उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए तट के समानांतर आगे बढ़ेगा. आज दोपहर तक यह तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से न्यूनतम लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित रह सकता है. 30 नवंबर की शाम तक यह तूफान तट के और नजदीक आ सकता है और समुद्र के भीतर सिर्फ करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर पहुंच सकता है. ऐसे में तटीय इलाकों में तेज हवाएं, भारी से बेहद भारी बारिश और ऊंची लहरों का खतरा बना हुआ है.

1:18 PM (5 दिन पहले)

श्रीलंका में भारत का ऑपरेशन 'सागर बंधु' जारी

Posted by :- Yogesh

भारत के ‘सागर बंधु अभियान’ के तहत श्रीलंका में फंसे लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ का राहत और बचाव कार्य आज सुबह फिर से शुरू कर दिया गया है. साइक्लोन दित्वाह से प्रभावित श्रीलंका के कोचिकाडे इलाके में टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं.

 

1:15 PM (5 दिन पहले)

'आज और कल बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं', मौसम विभाग की चेतावनी

Posted by :- Yogesh

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आनंद कुमार दास ने कहा कि आज और कल भी यह चक्रवाती तूफान उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में असर बनाए रखेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल हवाओं की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो झोंकों के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच रही है. शाम तक यह घटकर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकों वाली हवाओं में बदल जाएगी. इसके बाद उत्तरी तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बेहद भारी बारिश और दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने साफ किया कि आज बारिश से राहत मिलने के कोई संकेत नहीं हैं, क्योंकि तूफान तट के समानांतर उत्तर की ओर बढ़ रहा है और शाम तक यह समुद्र में ही चेन्नई के पास पहुंच जाएगा. पूरे दिन बारिश जारी रहेगी और कल भी दक्षिणी तटीय इलाकों में वर्षा होगी. कुछ जिलों में तेलंगाना में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

11:04 AM (5 दिन पहले)

साइक्लोन दित्वाह के बीच आंध्र प्रदेश के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Yogesh

साइक्लोन दित्वाह के बीच मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के 5 जिलों, चित्तूर, तिरुपति, नेल्लोर, प्राकाशम और बापटला जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
10:58 AM (5 दिन पहले)

'सुरक्षित जगहों पर जाएं, घर के अंदर रहें', मौसम विभाग की चेतावनी

Posted by :- Yogesh

साइक्लोन दित्वाह के कारण हुई भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से घर के अंदर रहने और मौसम से जुड़ी जानकारी तथा अपडेट पर लगातार ध्यान देने की सलाह दी है.

9:19 AM (5 दिन पहले)

तमिलनाडु में बारिश का कहर, नागपट्टिनम मंदिर में भरा बारिश का पानी

Posted by :- Yogesh

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और नजदीक आ रहे चक्रवाती तूफान दित्वाह के असर से तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में हालात बिगड़ गए हैं. यहां अरुलमिगु वेदारण्येश्वर स्वामी मंदिर के गर्भगृह के बाहर तक बारिश का पानी भर गया है. पानी जमा होने से मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

9:16 AM (5 दिन पहले)

तमिलनाडु तट के साथ-साथ आगे बढ़ रहा तूफान

Posted by :- Yogesh

IMD अधिकारियों के अनुसार, इस तूफान के अगले 24 घंटों में उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के समानांतर लगभग उत्तर दिशा की ओर बढ़ने की पूरी संभावना है.

9:13 AM (5 दिन पहले)

चेन्नई पहुंचे NDRF के 5 दल

Posted by :- Yogesh

वडोदरा से विशेष विमान के जरिए NDRF के 5 दल चेन्नई पहुंचाए गए हैं. हर दल में 6 जवान हैं और उनके पास राहत व बचाव के खास उपकरण भी हैं. इन टीमों को तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया जाएगा.

8:39 AM (5 दिन पहले)

पुडुचेरी का ताजा अपडेट...

Posted by :- Udit Narayan

पुडुचेरी में भी हाई टाइड देखा जा रहा है. तेज हवाएं और बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. चक्रवात Ditwah का असर लगातार बढ़ रहा है. गांधी बीच से विजुअल सामने आए हैं. पुडुचेरी में सैलानियों की दिक्कतें आ रही हैं. एक पर्यटक ने कहा, हम कल पुडुचेरी घूमने आए थे, लेकिन चक्रवात की जानकारी के बाद हमारी सुरक्षा के लिए अधिकारी हमें समुद्र के पास नहीं जाने दे रहे. हम नियमों का पालन कर रहे हैं और आज वापस जाएंगे. दूसरे पर्यटक बंटी प्रसाद ने कहा, हम कल आए थे. चक्रवात से हुई बारिश की वजह से यहां घूमना काफी मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही पुडुचेरी में तेज हवाएं और उफान भरा समुद्र लगातार देखा जा रहा है.
 

Advertisement
8:34 AM (5 दिन पहले)

तमिलनाडु में क्या हाल...

Posted by :- Udit Narayan

चक्रवात Ditwah का जबरदस्त असर देखा जा रहा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेज हवाएं और समुद्र में उफान देखने को मिला है. मरीना बीच से ऐसे ही दृश्य सामने आए हैं. IMD के मुताबिक, तूफान आज तट से टकराने वाला है. साइक्लोन दित्वाह के करीब आने पर चेन्नई में हवा की रफ्तार और समुद्री लहरें तेज हुई हैं. मरीना बीच पर लहरें लगातार ऊंची उठती दिखीं. चक्रवात के असर से तूतीकोरिन में भारी जलभराव हो गया है. इलाके में लगातार भारी बारिश हो रही है.

8:17 AM (5 दिन पहले)

दित्वाह की ताजा स्थिति...

Posted by :- Udit Narayan

तूफान तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. तूफान से शुरू हुई भारी बारिश ने तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी है. चेन्नई में फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं और तमिलनाडु के कई हिस्सों में NDRF और SDRF की कई टीमें तैनात की गई हैं.
 

7:55 AM (5 दिन पहले)

श्रीलंका में फंसे भारतीयों को मदद

Posted by :- Udit Narayan

कोलंबो एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक फंसे हैं. भारतीय हाई कमीशन ने खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया. आपातकालीन हेल्पडेस्क खोला है. रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया है. एक्टिंग हाई कमिश्नर डॉ. सत्यांजल पांडे ने एयरपोर्ट जाकर यात्रियों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि भारत जल्द से जल्द सभी नागरिकों को घर पहुंचाएगा. आपातकालीन नंबर: +94 773727832 (WhatsApp भी) पर संपर्क कर सकते हैं.

 

7:54 AM (5 दिन पहले)

भारत बना पहला रिस्पॉन्डर... ऑपरेशन सागर बंधु

Posted by :- Udit Narayan

श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने राहत अभियान ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है. INS विक्रांत से दो चेतक हेलिकॉप्टर बचाव कार्य में उतारे गए. श्रीलंका एयरफोर्स के कर्मी भी शामिल हैं. अब तक 27 टन राहत सामग्री भेजी जा चुकी है. दो अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू टीमों में 80 NDRF कर्मी श्रीलंका में तैनात हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने X पर लिखा, ऑपरेश सागर बंधु के तहत आईएनएस विक्रांत से दो चेतक हेलिकॉप्टर Sri Lankan personnel के साथ सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशंस में लगे हैं.

7:52 AM (5 दिन पहले)

श्रीलंका में भारी तबाही... 153 मौतें, 191 लापता

Posted by :- Udit Narayan

श्रीलंका में Ditwah ने भयंकर तबाही मचाई है. कई इलाकों में भूस्खलन, बाढ़ और भारी तबाही के बीच सरकार ने देशभर में इमरजेंसी लागू कर दी है. DMC अपडेट (शनिवार शाम 7 बजे) के मुताबिक, श्रीलंका में अब तक 153 मौतों की खबर आई और  191 लोग लापता हैं. दर्जनों इलाके पानी में डूबे हैं. एयर ट्रैफिक बाधित हैं. फ्लाइट्स कैंसिल हैं. हजारों भारतीय पर्यटक भी एयरपोर्ट पर फंस गए हैं.

Advertisement
7:51 AM (5 दिन पहले)

गुजरात से एयरलिफ्ट कर भेजी गई NDRF की टीमें

Posted by :- Udit Narayan

हालात को देखते हुए सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है. 6वीं बटालियन NDRF की 5 टीमें गुजरात के वडोदरा से एयरलिफ्ट कर चेन्नई भेज दी गईं. इन टीमों के पास फ्लड वाटर रेस्क्यू (FWR) और कोलैप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (CSSR) उपकरण हैं.

7:48 AM (5 दिन पहले)

तूफान अब कमजोर होने लगा: IMD

Posted by :- Udit Narayan

शनिवार देर रात अपडेट में IMD ने कहा कि Ditwah की तीव्रता में कमी देखी गई है लेकिन यह अभी भी खतरनाक है. तूफान फिलहाल तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से 50–25 किमी की न्यूनतम दूरी से समानांतर चल रहा है.

7:47 AM (5 दिन पहले)

भारी बारिश की चेतावनी

Posted by :- Udit Narayan

IMD ने कहा कि तूफान 30 नवंबर की सुबह तक तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के समानांतर से आगे बढ़ेगा. कई जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना है. इनमें कडलूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुरै, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, पुडुचेरी-कराईकल, थंजावुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, रानीपेट का नाम शामिल है. इसके अलावा, वेल्लोर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, थेनी में तेज बारिश की संभावना है. IMD और जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने, समुद्र तटों से दूर रहने और आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है.

7:44 AM (5 दिन पहले)

IMD ने क्या अलर्ट जारी किया?

Posted by :- Udit Narayan

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई समेत पुडुचेरी के विभिन्न जिलों के लिए अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. IMD ने उत्तर तमिलनाडु, पुदुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान ‘Ditwah’ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर दिशा की ओर बढ़ता हुआ इन इलाकों के बेहद करीब पहुंच गया है। तूफान के साथ कई जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश की आशंका है, जबकि समुद्र में तेज़ लहरों और तेज हवाओं के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

6:10 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah के खतरे के बीच तमिलनाडु में एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें तैनात

Posted by :- Nuruddin

चक्रवात दित्वाह की गंभीर स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की 6वीं बटालियन की पांच टीमें गुजरात के वडोदरा से चेन्नई एयरलिफ्ट कर तमिलनाडु में तैनाती के लिए भेजी गई हैं. ये टीमें फॉल वाटर रेस्क्यू और सीएसएसआर उपकरणों से पूरी तरह लैस हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए जा सकें.

अधिकारियों ने कहा कि तटीय क्षेत्रों में हालात लगातार बदल रहे हैं इसलिए अतिरिक्त बलों की तैनाती बेहद जरूरी मानी गई है. प्रशासन ने बताया कि ये टीमें प्रभावित जिलों में स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेंगी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

Advertisement
6:00 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah Landfall: तमिलनाडु-पुडुचेरी से होकर गुजरेगा चक्रवात दित्वाह

Posted by :- Nuruddin

श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवात दित्वाह अब भारत के दक्षिणी तट की तरफ पहुंचने वाला है. इसके असर से शनिवार को तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिसमें रामनाथपुरम और नागपट्टिनम सबसे ज्यादा प्रभावित रहे. कई स्थानों पर जलभराव और तेज हवाओं से जनजीवन पर असर पड़ा है.

मौसम विभाग का कहना है कि दित्वाह रविवार को दक्षिण भारत के तटीय हिस्सों तक पहुंच जाएगा. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सरकारों ने बताया है कि वे किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयार हैं. प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

पढ़ें पूरी खबर: उड़ानें रद्द, ट्रेनों पर भी असर... श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद आज भारत पहुंचेगा साइक्लोन दित्वाह, कई राज्यों में रेड अलर्ट

5:45 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah Chennai: चेन्नई एयरपोर्ट से होने वाली 47 उड़ानें रद्द

Posted by :- Nuruddin

चेन्नई एयरपोर्ट ने रविवार के लिए कुल 47 उड़ानें रद्द कर दी हैं जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शामिल हैं. चक्रवात दित्वाह के असर से मौसम लगातार खराब बना हुआ है जिसके कारण संचालन प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी उड़ानों में और व्यवधान हो सकते हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइंस से उड़ानों का अपडेटेड शेड्यूल चेक कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

5:29 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News: कोलंबो एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों से कार्यवाहक हाई कमिश्नर ने मुलाकात की

Posted by :- Nuruddin

कोलंबो के बंदरानायके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय यात्रियों से कार्यवाहक हाई कमिश्नर डॉ सत्यान्जल ने मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि भारत सरकार उनकी जल्द से जल्द देश वापसी सुनिश्चित करेगी.

चक्रवात दित्वाह के चलते श्रीलंका में भारी बाढ़, भूस्खलन और गंभीर सेवा बाधाएं पैदा हो गई हैं जिनमें उड़ानों का रद्द होना भी शामिल है. इंडियन हाई कमीशन की टीम लगातार प्रभावित भारतीय यात्रियों की मदद कर रही है और उनकी सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है.

 

3:05 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah: श्रीलंका में एनडीआरएफ राहत और बचाव कार्य में सक्रिय

Posted by :- Nuruddin

एनडीआरएफ के कर्मी श्रीलंका में बचाव और राहत कार्यों में जुटे हैं. विदेश मंत्रालय की तरफ से एक एक्स पोस्ट में बताया गया है कि टीम फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनकी मदद करने में सक्रिय है. श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह का सबसे ज्यादा असर देखा गया है. यहां 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

 

3:01 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News In Hindi: तमिलनाडु से 50KM, पुडुचेरी से 25KM की दूरी पर होगी साइक्लोन दित्वाह

Posted by :- Nuruddin

चक्रवात दित्वाह पिछले 6 घंटों में लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और 29 नवंबर की रात 11:30 बजे इसका केंद्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तमिलनाडु–पुडुचेरी तट के पास अक्षांश 10.7N और देशांतर 80.6E पर स्थित था.

Cyclone Ditwah तमिलनाडु तट से 50 किलोमीटर और पुडुचेरी तट से 25 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा

यह वेदारण्यम से 90 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, कराईकल से 90 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, जाफना से 130 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व, पुडुचेरी से 160 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 260 किलोमीटर दक्षिण में था.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में दित्वाह लगभग उत्तर की ओर तटीय क्षेत्रों के समानांतर बढ़ता रहेगा. सुबह और शाम तक यह तमिलनाडु तट से 50 किलोमीटर और पुडुचेरी तट से 25 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा. इस दौरान तटीय इलाकों को अलर्ट पर रहने कहा गया है.

Advertisement
12:52 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah Live: तमिलनाडु के वेदारण्यम तट पर अलर्ट

Posted by :- Nuruddin

चक्रवात दित्वाह के असर से शनिवार को तमिलनाडु के तटीय इलाकों और कावेरी डेल्टा में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. सबसे ज्यादा असर रामेश्वरम और नागपट्टिनम जिलों में देखा गया जहां लगातार बारिश और तेज़ झोंकों ने लोगों की दैनिक गतिविधियां बाधित कर दीं. कई स्थानों पर सड़क मार्ग प्रभावित हुआ और समुद्र में तेज़ लहरें उठने लगीं.

स्थिति को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि लगभग 28 एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें स्टैंडबाय पर रखी गई हैं. प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

12:51 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah Live News: कोलंबो एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों की मदद के लिए केरल सीएम की अपील

Posted by :- Nuruddin

श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह से हालात बिगड़ने के बाद कोलंबो के बंदरानायके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करीब 300 भारतीय यात्री फंसे हुए हैं. लगातार उड़ानें प्रभावित होने और संचालन बाधित होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से तुरंत हस्तक्षेप कर सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित और शीघ्र राहत मिलनी जरूरी है क्योंकि एयरपोर्ट पर हालात सामान्य नहीं हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित यात्रियों की जरूरतों और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए सभी जरूरी कदम तेजी से उठाए जाएं.

12:50 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा

Posted by :- Nuruddin

आईएमडी के अनुसार चक्रवात दित्वाह दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर श्रीलंका-तमिलनाडु तट के पास 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर दिशा में बढ़ रहा है. रात 8 बजकर 30 मिनट पर इसका केंद्र अक्षांश 10.5 डिग्री उत्तर और देशांतर 80.6 डिग्री पूर्व पर दर्ज किया गया.

दित्वाह का केंद्र जाफ़ना से लगभग 110 किलोमीटर उत्तर पूर्व, वेदारण्यम से 80 किलोमीटर पूर्व, कराईकल से 100 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व, पुडुचेरी से 180 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण पूर्व और चेन्नई से लगभग 280 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था. मौसम विभाग लगातार इसकी स्थिति पर नज़र रख रहा है और तटीय इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

12:48 AM (5 दिन पहले)

Cyclone News: दित्वाह को लेकर रेलवे ने तेज की तैयारियां

Posted by :- Nuruddin

चक्रवात दित्वाह के नजदीक आने के बीच रेलवे ने अपने सभी ज़ोनों में तैयारियों की व्यापक समीक्षा तेज कर दी है. केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साउदर्न रेलवे की टीमों के साथ स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि संचालन पर कम से कम असर पड़े इसके लिए सभी ज़रूरी कदम तुरंत लागू किए जाएं.

रेलवे बोर्ड से लेकर ज़ोनल और डिविज़न स्तर तक वार रूम सक्रिय कर दिए गए हैं ताकि हर छोटी जानकारी पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लगातार स्थानीय प्रशासन और अन्य एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए हुए है. स्थिति सामान्य होने तक मॉनिटरिंग चौबीसों घंटे जारी रहेगी.

12:46 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah News: श्रीलंका में दित्वाह से तबाही, 150 से ज्यादा मौतें

Posted by :- Nuruddin

श्रीलंका में शक्तिशाली चक्रवात दित्वाह के गुजरने के बाद भारी तबाही का मंजर सामने आया है. देश में व्यापक नुकसान के बीच हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं और राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है. अधिकारियों के अनुसार चक्रवात से मरने वालों की संख्या 150 से अधिक हो गई है जिससे जनता में चिंता और बढ़ गई है.

बढ़ते संकट को देखते हुए राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है. सरकार ने कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए सभी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है और नुकसान का आकलन तेजी से किया जा रहा है.

Advertisement
12:44 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah के उत्तर दिशा में बढ़ने से तटीय इलाकों में अलर्ट

Posted by :- Nuruddin

आईएमडी के अनुसार चक्रवात दित्वाह दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उत्तर दिशा में लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और यह श्रीलंका तथा तमिलनाडु तट के करीब स्थित है. शाम 5 बजकर 30 मिनट पर इसका केंद्र अक्षांश 10.4 डिग्री उत्तर और देशांतर 80.6 डिग्री के पास था जो जाफ़ना से 110 किलोमीटर, वेदारण्यम से 80 किलोमीटर, कराईकल से 100 किलोमीटर, पुडुचेरी से 190 किलोमीटर और चेन्नई से 290 किलोमीटर दूर था.

चक्रवात के उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 30 नवंबर की सुबह तक उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास पहुंचने की संभावना है. शनिवार रात तक यह तट के 60 किलोमीटर, सुबह 50 किलोमीटर और आज शाम 25 किलोमीटर के फासले तक आ जाएगा.

12:43 AM (5 दिन पहले)

Cyclone Ditwah के आगमन से पहले तमिलनाडु में 28 टीमें तैयार

Posted by :- Nuruddin

रमेश्वरम और नागपट्टिनम में लगातार बारिश और तेज़ हवाओं से जनजीवन प्रभावित है. इसी बीच राज्य राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के के एस एस आर रामचंद्रन ने बताया कि चक्रवात दित्वाह के करीब आने से हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मंत्री ने कहा कि लगभग 28 आपदा प्रतिक्रिया टीमें तैयार रखी गई हैं जिनमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी शामिल हैं.

प्रशासन ने बताया कि सभी टीमें जरूरत पड़ते ही तैनाती के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों में सुरक्षा प्रबंध बढ़ा दिए हैं और लोगों से अपील की है कि वे मौसम संबंधी निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें.

12:42 AM (5 दिन पहले)

चेन्नई एयरपोर्ट ने रद्द उड़ानों की लिस्ट जारी की है

Posted by :- Nuruddin

चक्रवात दित्वाह के कारण बिगड़े मौसम का असर 29 नवंबर को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की उड़ानों पर साफ दिखाई दे रहा है. एयरपोर्ट प्रशासन ने आज घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की कई उड़ानों की अपडेटेड रद्द सूची जारी की है. खराब मौसम और तेज हवाओं की वजह से उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है.

अधिकारियों ने बताया है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे हवाई अड्डे आने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर लें ताकि उन्हें उड़ानों की ताज़ा जानकारी मिल सके और किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

12:39 AM (5 दिन पहले)

चक्रवात दित्वाह का आंध्र प्रदेश में असर

Posted by :- Nuruddin

नेल्लोर के ज्वाइंट कलेक्टर मोगिली वेंकटेश्वरलु ने बताया कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवात दित्वाह का भारी असर दिखा है लेकिन जिले में आज सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और हर विभाग ने एहतियाती कदम उठाकर पूरी तैयारियां कर ली हैं.

Advertisement
Advertisement