scorecardresearch
 

कोविड-19 राउंडअप: महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केस

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अगले दो हफ्तों में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाए. टीकाकरण के 75वें दिन यानी बुधवार को शाम 7 बजे तक दिन भर में 13.4 लाख डोज दी गई. अब तक देश भर में वैक्सीन की 6.43 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.

Advertisement
X
देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार (फाइल फोटो-PTI)
देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश भर में सामने आए 53,480 नए केस और 354 मौतें
  • महाराष्ट्र में कोरोना तांडव, 39,544 नए केस, 227 मौतें
  • अब तक 6.43 करोड़ टीकाकरण, 1 अप्रैल से तीसरा चरण

तेजी से बढ़ते कोरोना को देखते हुए देश में टीकाकरण अभि‍यान भी तेज किया जा रहा है. केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक, 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोग टीका लगवा सकेंगे. अभी तक कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को ही टीका लग रहा था. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अगले दो हफ्तों में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाए. टीकाकरण के 75वें दिन यानी बुधवार को शाम 7 बजे तक दिन भर में 13.4 लाख डोज दी गई. अब तक देश भर में वैक्सीन की 6.43 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.

दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बुधवार सुबह तक 24 घंटे देश में कुल 53,480 नए केस सामने आए और 354 मौतें हुईं. इस दौरान 41,280 मरीज डिस्चार्ज हुए. अब देश में कुल 1,21,49,335 कोरोना केस दर्ज हुए हैं और इनमें से 1,14,34,301 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में कुल 5,52,566 केस एक्टि‍व हैं और अब तक कोराना कुल 1,62,468 लोगों की जान ले चुका है. देश में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं.

महाराष्ट्र में 39,544 नए केस और 227 मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहर के चलते  कोहराम मचा हुआ है. 31 मार्च को राज्य में 39,544 नए केस दर्ज हुए और 227 मौतें हुईं. राज्य में फिलहाल 17,29,816 लोगों को होम कोरंटाइन रखा गया है और 17,863 को इंस्टीट्यूशनल कोरंटाइन में रखा गया है. बुधवार तक राज्य में 3,56,243 केस एक्टिव हैं.

Advertisement

राजधानी मुंबई में 24 घंटे में 5394 नए केस दर्ज हुए और 15 मौतें हुईं. वहीं महाराष्ट्र के नांदेड़ में कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है. नांदेड़ में बुधवार को लॉकडाउन के सातवें दिन 1079 नए केस आए और 24 लोगों की मौत हुई. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक जिले में 3,13,170 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 43,035 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 794 लोगों की मौत हुई है. 31 मार्च को 3918 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें से 1079 लोग पॉजिटिव आए और 24 लोंगों की मौत हुई. 172 मरीजों की हालात गंभीर है.

नागपुर में 2885 नए केस, लॉकडाउन हटा

महाराष्ट्र के नागपुर में 31 मार्च को 2,885 नए केस दर्ज हुए और 58 मौतें हुईं. हालांकि, कोरोना के चलते नागपुर में 31 मार्च तक जो प्रतिबंध लगाए गए थे, उन्हें आज हटा लिया गया. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन रावत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब सिर्फ राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध ही नागपुर में लागू रहेंगे. नागपुर के प्रभारी मंत्री और महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सभी गाइडलाइन जारी रहेगी, उदाहरण के तौर पर नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

Advertisement

पंजाब में 48 घंटे में 5057 केस, 124 मौतें

पंजाब में 31 मार्च की सुबह तक, 48 घंटे में कोरोना के 5057 नए केस आए और 124 लोगों की मौत हुई. बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते में हालात नहीं सुधरे तो राज्य में सख्ती बढ़ा दी जाएगी और कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. सीएम अमरिंदर सिंह ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी तेजी लाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिन भी शहरों या इलाकों में 300 से ज्यादा केस आए हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए.

जानकारों का कहना है कि 6 अप्रैल तक पंजाब में कोरोना अपने पीक पर पहुंचेगा और उसके बाद हालात बदतर हो सकते हैं. सरकार तमाम तरह की सख्ती बरतने के दावे भी कर रही है लेकिन पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में देखें तो लापरवाही चरम पर है. जिन सेक्टरों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, वहां भीड़ देखकर लगता ही नहीं कि कोरोना को लेकर कोई एहतियात बरती जा रही है. बिना मास्क लगाए भीड़ में घूम रहे लोगों को देखकर यही कहा जा सकता है कि पंजाब में कोरोना का संकट और गहराएगा.

दिल्ली में ढाई महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

Advertisement

राजधानी दिल्ली में 31 मार्च को ढाई महीने बाद सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं. बुधवार को राजधानी में 24 घंटे में 1819 नए केस दर्ज हुए और 11 लोगों की मौत हुई. 13 जनवरी को भी 11 मरीजों की ही मौत हुई थी. फिलहाल एक्टि‍व केसों की संख्या 8838 है. 21 दिसंबर के बाद दिल्ली में बुधवार को सबसे ज्यादा एक्टि‍व केस दर्ज किए गए. 21 दिसंबर 2020 को 9255 एक्टि‍व केस दर्ज किए गए थे. अब तक दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11,027 हो चुकी है.

लगातार बढ़ते केस के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के 33 अस्पतालों में 25 फ़ीसदी आईसीयू और सामान्य बेड बढ़ाए जाने के आदेश दिए हैं. दिल्ली में 20 मार्च से लेकर 29 मार्च के बीच कोरोना केस प्रतिदिन 800 से बढ़कर 1900 तक पहुंच गए हैं. वहीं 1 अप्रैल से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होगा जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. दिल्ली के अंदर 500 से ज्यादा वैक्सि‍नेशन सेंटर बनाए गए हैं.

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक दिन में 80 हजार से ज़्यादा टेस्ट करने का ऐलान किया है. जैन ने बताया कि कोरोना से संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने के अलावा, उनके संपर्क में आए 30-30 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते में दोगुना हुए केस

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 24 घंटे में 1,230 नए केस दर्ज हुए. इनमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 361 और वाराणसी में 100 केस दर्ज किए गए. प्रयागराज में एक ही दिन में 213 नए केस मिले और दो लोगों की मौत हुई. लखनऊ विश्वविद्यालय के 7 प्रोफेसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में पिछले एक हफ्ते में एक्टि‍व केसों की संख्या में दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

24 मार्च को प्रदेश में एक्टि‍व केसों की संख्या 4388 थी जो कि 30 मार्च को बढ़कर 9195 हो गई. बुधवार सुबह की सूचना के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले और 10 लोगों की मौत हुई. इसके एक दिन पहले यूपी में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई थी. यूपी में कोरोना के कोरोना के सबसे ज्यादा 2919 एक्टि‍व केस राजधानी लखनऊ में हैं. मंगलवार को लखनऊ में 446, गाजियाबाद में 39, कानपुर नगर में 35, प्रयागराज में 36, वाराणसी में 28, प्रतापगढ़ में 24 और गोरखपुर में 23 नए केस दर्ज हुए.

यूपी में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे. प्रदेश में अब तक कुल 46,75,434 लोग टीके की पहली डोज ले चुके है. 9,90,519 लोग दूसरी डोज भी ले चुके है. अब तक प्रदेश में कुल 56,65,953 टीके लगाए जा चुके हैं. सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा है.

Advertisement

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभि‍क परीक्षा टली

मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से हर दिन कोरोना के 2 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए MPPSC की परीक्षा को टाल दिया गया है. ये परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह परीक्षा 20 जून को आयोजित की जा सकती है. MPPSC के आदेश में 20 जून को संभावित तिथि बताया गया है. परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी लेकिन अभ्यर्थी इसे टालने की मांग कर रहे थे.

बिहार में 72 घंटे में 664 लोग संक्रमित

बिहार में पिछले 2 दिनों में कोरोना केसों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. बीते रविवार को होलिका दहन के दिन बिहार में सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. इस दिन 351 नए केस सामने आए. हालांकि, सोमवार को 239 नए केस सामने आए, जबकि मंगलवार को बिहार में सिर्फ 74 केस आए. यानी अगर बिहार में केवल 72 घंटे की बात करें तो 28, 29 और 30 मार्च को कुल मिलाकर 664 नए केस दर्ज हुए हैं. बिहार के जिन जिलों में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उनमें पटना सबसे ऊपर है. 28 मार्च को पटना में 129 और सोमवार को 106 नए केस आए. कुल मिलाकर बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 1455 हो पहुंच चुकी है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, सरकार का भी मानना है कि पिछले 10 दिनों में बिहार में संक्रमण में तेजी आई है. इसकी वजह ये है कि होली के दौरान संक्रमण वाले प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग अपने घर आए हैं. बिहार में सबसे प्रभावित जिलों में पटना, भागलपुर, गया, जहानाबाद, सिवान, अररिया और मधुबनी शामिल हैं.

झारखंड में 418 नए केस, सबसे ज्यादा रांची में

झारखंड में 30 मार्च को 24 घंटे के भीतर कोरोना के 418 मरीज मिले. साल 2021 के 3 महीनों में यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. सिर्फ राजधानी रांची में ही 262 नए मरीज मिले हैं और 3 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा जमशेदपुर में 34, कोडरमा में 21, गुमला में 16, बोकारो में 12 और जामताड़ा में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब झारखंड में कुल एक्टि‍व केसों की संख्या 2254 हो गई है, जबकि अब तक 1113 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. होली के दिन 29 मार्च को राज्य में 5982 सैंपल टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 155 लोग संक्रमित पाए गए थे. वहीं 28 मार्च को 8185 सैंपल टेस्ट किए गए थे और 314 पॉजिटिव पाए गए. झारखंड में अब तक 14,05,039 लोगों को टीका लग चुका है. दोनों डोज लेने वालों की संख्या 235667 तक पहुंच पाई है.

राजस्थान के दस शहरों में नाइट कर्फ्यू की घो‍षणा

राजस्थान के जोधपुर में स्थित आईआईटी में बुधवार को 25 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ईआईटी के ब्लॉक जी 3 को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है. आईआईटी जोधपुर के रजिस्ट्रार अमरदीप शर्मा ने जानकारी दी कि सभी छात्रों को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. 

दूसरी ओर संक्रमण रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कई निर्णय लिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए कड़े कदम जरूरी हैं. प्रदेश में अब रात 9 बजे से सारे बाजार बंद होंगे. साथ ही 10 शहरों में रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.

अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा, कुशलगढ़ और चित्तौड़गढ़ आबूरोड में नाइट कर्फ्यू लागू होगा. जिन क्षेत्रों में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, वहां जिला कलेक्टर राज्य सरकार के परामर्श से शिक्षण संस्थान बंद कराने के संबंध में निर्णय ले सकते हैं. 14 अप्रैल तक जिला प्रशासन पुलिस व स्थानीय निकाय की टीम बाजारों में चेकिंग करेंगी. जिन विवाह समारोह में निर्धारित सीमा से अधिक लोग जुट हो रहे हैं, ऐसे विवाह स्थलों को सील किया जाएगा. सभी जिला कलेक्टरों को सख्ती बढ़ाने और टीकाकरण की गति को और ज्यादा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

तमिलनाडु में 2,579, कर्नाटक में 4,225 नए केस

जम्मू-कश्मीर में भी बुधवार को 373 नए केस दर्ज हुए. कुलगाम में मास 36 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में छह स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ये स्कूल अगले एक हफ्ते तक बंद रहेंगे. उत्तराखंड में भी 24 घंटे में 293 नए केस दर्ज हुए और 4 मौतें हुईं. इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 1,00,411 केस हो चुके हैं और 1,863 केस एक्टि‍व हैं. अब तक कुल 1,717 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अप्रैल से कुंभ का आयोजन कर रहे हरिद्वार में 70, देहरादून में 171 और नैनीताल में 21 केस दर्ज हुए.

दक्षि‍णी राज्य तमिलनाडु में 2,579 नए केस दर्ज हुए और 19 मौतें हुईं. अब तक राज्य में कुल केसों की संख्या 8,86,673 हो चुकी है और 12,719 मौतें हुई हैं. बुधवार तक यहां 15,879 केस एक्टि‍व हैं. कर्नाटक में बुधवार को 4,225 नए केस दर्ज हुए और 26 मौतें हुईं. बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 2,928 केस दर्ज हुए.

(नई दिल्ली से मिलन शर्मा, पंकज जैन और आशुतोष मिश्रा, मुंबई से पंकज उपाध्याय, चंडीगढ़ से सतेंदर चौहान, चेन्नई से प्रमोद, नागपुर से योगेश पांडेय, नांदेड़ से कुंवरचंद मंडले, लखनऊ से समर्थ, पटना से रोहित कुमार सिंह, रांची से सत्यजीत कुमार, देहरादून से दिलीप और भोपाल से रवीश पाल के इनपुट के साथ कृष्णकांत.)

 

Advertisement
Advertisement