कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को नई SOP जारी कर दी. इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार से शनिवार तक 45 साल या उससे ऊपर के लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे.
दरअसल, देश में 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अभी तक 45 साल से ऊपर के वही लोग वैक्सीन लगवा सकते थे, जिनको कोई गंभीर बीमारी थी, लेकिन अब ये पाबंदी हटा दी गई है. आप स्वस्थ हैं और आपकी उम्र 45 साल या उससे ज्यादा है, तो आप भी गुरुवार से वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसको लेकर ही यूपी सरकार ने ये SOP जारी की है.
यूपी सरकार की SOP के मुताबिक, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार से शनिवार तक कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम हो रहा है. गुरुवार से 45 साल से ऊपर के सभी लोग यहां से वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी.
राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन के इंचार्ज एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में कुल 96 प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जाएगी. शहर के 12 सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगेगी. वहीं ग्रामीण इलाकों के 19 सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगाया जाएगा.
ऐसे लगवा सकते हैं वैक्सीन
वैक्सीन लगवाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आप CoWIN पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. लेकिन अगर कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाता है, तो वो अपना आधार कार्ड या कोई भी सरकारी आईडी कार्ड लेकर वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवा सकता है. ऐसे लोगों का सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा और वैक्सीन लगा दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एसएमएस के जरिए सूचना मिलेगी.
सरकारी अस्पतालों में फ्री लगेगी वैक्सीन
सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन फ्री लगेगी. जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए का खर्च आएगा, जिसमें 150 रुपए वैक्सीन के और 100 रुपए सर्विस प्रोवाइडर के लिए देना होंगे. कोविशील्ड और कोवैक्सीन में से कोई एक वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने के आधे घंटे बाद तक ऑब्जर्वर रूम में रखा जाएगा.
अब तक 56 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 30 मार्च तक देशभर में 6.24 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. इनमें से 5.33 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 90.19 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 56,65,953 लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. इनमें से 46,75,434 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 9,90,519 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं.
प्रदेश के मुख्य सचिव भी लगवाएंगे वैक्सीन
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी यानी मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाएंगे. 58 साल के राजेंद्र तिवारी कल सुबह 10 बजे सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाएंगे. उनके साथ उनकी पत्नी भी वैक्सीन लगवा सकती हैं.
यूपी में आज 1,230 मामले
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,230 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 361 मामले राजधानी लखनऊ में आए. प्रयागराज में भी 213 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.