scorecardresearch
 

Corona Update: 24 घंटे में 34 हजार नए मामले, 320 मौतें, इन राज्‍यों तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संकट

Covid Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,403 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,81,728 पहुंच गई है. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 320 मरीजों की मौत के बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 444248  पहुंच गया है.

Advertisement
X
Coronavirus in India Latest Updates Today
Coronavirus in India Latest Updates Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटे में कोविड के 34,403 नए केस दर्ज
  • बीते 24 घंटे में 37,950 कोरोना मरीज हुए ठीक

Coronavirus in India Latest Updates Today: भारत में पिछले दिनों कोरोना के मामले कम आने शुरू हो गए थे. देशभर में केसेज 30 हजार से नीचे पहुंच चुके थे. लेकिन एक बार फिर से कोरोना के आंकड़ें पिछले 24 घंटे में बढ़कर 34 हजार के पार जा पहुंचे हैं जो कल यानी 16 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुकाबले 12.5% ज्यादा हैं. हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़ने से एक्टिव मामले घटे हैं, लेकिन फिर भी पिछले तीन दिनों से बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,403 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,81,728 पहुंच गई है. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 320 मरीजों की मौत के बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 444248 पहुंच गया है. इसमें सबसे अधिक केरल में 178 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 45 कोविड मरीजों की मौत हुई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस     34,403  
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज    37,950
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें     320
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या   3,39,056
अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा  3,33,81,728
अब तक ठीक हुए कुल मरीज 3,25,98,424
कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा   444248  

5 राज्यों से कोरोना के 87.08% नए मामले सामने आए हैं जिसमें सबसे अधिक केस केरल से 64.48% हैं. अकेले केरल में 22,182 मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं महाराष्ट्र में 3,595, तमिलनाडु में 1,693 और आंध्र प्रदेश में 1,367 केसेज पाए गए. देश में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 3,39,056 रह गए हैं. 

Advertisement
Daily Covid Cases in states (DIU Report)
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या अब घटकर 3,39,056 हो गई है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में 3,867 की गिरावट दर्ज की गई है. भारत में फिलहाल मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.65 प्रतिशत पहुंच चुकी है.

वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 37,950 लोग सही हुए हैं. इसी के साथ कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या 3,25,98,424 पहुंच चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 77,24,25,744.करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में  63,97,972 लोगों को वैक्सीनेट किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार भारत के 18 साल से ऊपर की 20 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement