scorecardresearch
 

रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी 14 मई को हुई थी लॉन्च, जानिए आज क्या है स्थिति

कोवैक्सीन और कोविशील्ड के साथ ही सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के इस्तेमाल को भी मंजूरी दे दी थी. स्पूतनिक वी वैक्सीन की देश में 14 मई को लॉन्चिंग हुई थी

Advertisement
X
करीब दो महीने पहले लॉन्च हुई थी स्पूतनिक वैक्सीन
करीब दो महीने पहले लॉन्च हुई थी स्पूतनिक वैक्सीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज कंपनी ने जारी किया बयान
  • कहा- अब तक 50 शहरों में लगाई जा रही स्पूतनिक

कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब धीमी पड़ गई है. कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की मांग एकबार फिर जोर पकड़ रही है. स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन और कोविशील्ड के साथ ही सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के इस्तेमाल को भी मंजूरी दे दी थी. स्पूतनिक वी वैक्सीन की देश में 14 मई को लॉन्चिंग हुई थी.

सॉफ्ट लॉन्चिंग से अब तक, स्पूतनिक वैक्सीन का देश के तकरीबन 50 शहरों में उपयोग हो रहा है. भारत में स्पूतनिक वी का उत्पादन कर रहे डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज ने एक बयान जारी कर कहा है कि देश में सॉफ्ट लॉन्चिंग से लेकर अब तक देश के करीब 50 शहरों में स्पूतनिक की डोज लगाई जा रही है. सॉफ्ट लॉन्चिंग से लेकर अब तक रोल आउट के लिए हमने कई बड़े अस्पतालों के साथ करार किए.

डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि आने वाले कुछ हफ्तों में हम स्पूतनिक वी के कॉमर्शियल रोल आउट को भी मजबूत करेंगे. कंपनी ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि हमने स्पूतनिक वी वैक्सीन को देश में बढ़ावा देने का काम नहीं रोका है, ना ही वैक्सीन के सॉफ्ट लॉन्च को ही रोका गया है या होल्ड किया गया है. गौरतलब है कि स्पूतनिक को 14 मई के दिन देश में लॉन्च किया गया था. 

Advertisement
Advertisement