scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः हाई रिस्क देशों से आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी चिंता

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका या अन्य हाईरिस्क देशों से आए इन संक्रमितों के सैंपल Genomic Sequencing के लिए भेजे गए हैं.

Advertisement
X
छह यात्री कोरोना पॉजिटिव (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
छह यात्री कोरोना पॉजिटिव (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और अन्य देशों से आए हैं ये यात्री
  • मुंबई, पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ के रहने वाले हैं सभी संक्रमित

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया में पांव पसार रहा है. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दुनियाभर के देश सतर्क हैं. भारत ने भी दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों को हाई रिस्क देशों की सूची में रखा है. हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों को लेकर एहतियात बरती जा रही है और टेस्टिंग, ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका या अन्य हाई रिस्क देशों से आए छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इन छह में से एक यात्री मुंबई, एक कल्याण-डोम्बिवली, एक मीरा भयंदर कॉरपोरेशन और एक पुणे से हैं. नाइजीरिया से दो यात्री आए हैं. ये दोनों यात्री पिम्परी चिंचवाड़ कॉरपोरेशन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका या अन्य हाईरिस्क देशों से आए इन संक्रमितों के सैंपल Genomic Sequencing के लिए भेजे गए हैं. प्रशासन ने इनकी कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, उनमें या तो कोई लक्षण नहीं थे या हल्के लक्षण थे.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना के इस नए वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर रणनीति बनाई है. हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. हाई रिस्क देशों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के साथ ही जिम्बाब्वे, ब्राजील, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड जैसे देश शामिल हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement