
Covid-19, Corona cases in India Latest Updates: देश में कोरोना संकट के हालात अब सुधर रहे हैं. भारत में करीब 50 दिन बाद एक दिन में सबसे कम नए केस रिकॉर्ड हुए हैं, जबकि मौतों की संख्या में अभी उतार-चढ़ाव जारी है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.52 लाख नए केस सामने आए और 3100 से अधिक कोविड मरीजों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक, भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,734 नए केस सामने आए हैं, जबकि 3,128 कोविड मरीजों (Covid-19) ने दम तोड़ा है. भारत में लगातार नए मामलों की संख्या में कमी आने यानी पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) घटने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से ठीक/स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 91.60 प्रतिशत है. देश में फिलहाल 20 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज यानी सोमवार (31 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
COVID19 recovery rate increases to 91.60%. The weekly positivity rate is currently at 9.04% and daily positivity rate at 9.07%, less than 10% for 7 consecutive days: Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 31, 2021
दिल्ली में 22 मार्च के बाद से सबसे कम केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. राजधानी में 22 मार्च के बाद कोरोना के सबसे कम मामले रविवार को समाने आए. 24 घंटे में दिल्ली में 946 नए बीमार मिले जबकि 22 मार्च को 888 नए केस आए थे. वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों के मौत के आंकड़े में भी कमी आ रही है. काफी दिनों बाद एक दिन में कोरोना से मौत के आंकड़े 100 से कम आए. रविवार को 24 घंटे में 78 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

यूपी में भी घटा कोरोना मरीजों का ग्राफ
दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना सिमटता जा रहा है. यूपी में काफी दिनों बाद कोरोना के नए मामले 2000 हजार से नीचे आ गए हैं. यूपी में रविवार को 24 घंटे में कोरोना के 1908 केस आए. जबकि सूबे में एक दिन में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई.
महाराष्ट्र में भी कंट्रोल कोरोना संक्रमण
महाराष्ट्र में भी कोरोना से नए मामले 20 हजार से कम हो गए हैं. 24 घंटे में रविवार को 18 हजार 650 नए केस सामने आए जबकि करीब 400 मरीजों ने जान गंवाई है. मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. नए मामले 1066 जबकि एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 तक आ गई है.
अनलॉक की तरफ बढ़ रहा देश
देश भर में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे सुस्त पड़ रही है. इस बीच अलग-अलग राज्यों में अब अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. आज यानी 31 मई से दिल्ली में औद्योगिक ईकाइयों के खुलने का दौर शुरू है. वहीं, जम्मू कश्मीर में भी आज से कोरोना नियमों में थोड़ी ढील दी जा रही है. हालांकि, कई राज्य ऐसे भी है जिन्होंने एहतियातन लॉकडाउन को कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिया है.