
Covid-19 in India Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. बीते एक दिन में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) में कई दिनों बाद इजाफा देखने को मिला है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38,945 कोविड मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 309 कोविड मरीजों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (रविवार) सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले यानी शनिवार को जारी आंकड़ों की तुलना में 13.7% कम हैं. आइए जानते हैं कोरोना के ताजा आंकड़े....
| पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या | 30,773 |
| देश में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा | 3,34,48,163 |
| पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या | 38,945 |
| देश में अब तक रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा | 3,26,71,167 |
| भारत में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या | 3,32,158 |
| पिछले 24 घंटे में कम हुए कुल एक्टिव मामले | 8,481 |
ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,23,40,168 सैंपलों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. जिनमें से 15,59,895 सैंपलों की जांच कल यानी 18 सितंबर को की गई.

देश में 80 करोड़ के पार वैक्सीनेशन का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 वैक्सीनेशन की 80 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. भारत का कोविड -19 वैक्सीनेशन कवरेज शनिवार को 80 करोड़ (80,43,72,331) के स्तर को पार कर गया है.
इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक केस
> केरल- 19,325
> महाराष्ट्र- 3,391
> तमिलनाडु - 1,653
> आंध्र प्रदेश - 1,174
> मिजोरम - 1,104

दिल्ली में 0.06 प्रतिशत कोविड-19 संक्रमण दर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इस महीने 3 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक 07, 16 और 17 सितंबर को एक-एक कोविड मरीज की मौत हुई थी.