scorecardresearch
 

कोरोना: देश में बीते एक दिन में 8,481 एक्टिव केस हुए कम, 30,773 नए मरीज, 309 मौतें

Corona in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38,945 कोविड मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना के नए मामले एक दिन पहले यानी शनिवार को जारी आंकड़ों की तुलना में 13.7% कम हैं. वहीं, इस दौरान 309 कोविड मरीजों की मौत हुई है.  

Advertisement
X
Coronavirus Positive Cases in India Latest Updates Today 19 September 2021
Coronavirus Positive Cases in India Latest Updates Today 19 September 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटे में 30,773 नए केस, 309 मौतें
  • कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 97.68%
  • बीते एक दिन में 38,945 मरीज हुए ठीक

Covid-19 in India Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. बीते एक दिन में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) में  कई दिनों बाद इजाफा देखने को मिला है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38,945 कोविड मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 309 कोविड मरीजों की मौत हुई है.  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (रविवार) सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले यानी शनिवार को जारी आंकड़ों की तुलना में 13.7% कम हैं. आइए जानते हैं कोरोना के ताजा आंकड़े....

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 30,773
देश में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,34,48,163
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 38,945
देश में अब तक रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 3,26,71,167
भारत में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3,32,158
पिछले 24 घंटे में कम हुए कुल एक्टिव मामले 8,481

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,23,40,168 सैंपलों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. जिनमें से 15,59,895 सैंपलों की जांच कल यानी 18 सितंबर को की गई. 

Advertisement
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

देश में 80 करोड़ के पार वैक्सीनेशन का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 वैक्सीनेशन की 80 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. भारत का कोविड -19 वैक्सीनेशन कवरेज शनिवार को 80 करोड़ (80,43,72,331) के स्तर को पार कर गया है.  

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक केस
> केरल-    19,325 
> महाराष्ट्र-    3,391
> तमिलनाडु -  1,653
> आंध्र प्रदेश -  1,174
> मिजोरम - 1,104

State wise Corona Cases in India (DIU report)

दिल्ली में 0.06 प्रतिशत कोविड-19 संक्रमण दर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इस महीने 3 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक 07, 16 और 17 सितंबर को एक-एक कोविड मरीज की मौत हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement