देश में कोरोना के टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. देश में अब तक 29 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. लक्षद्वीप में सर्वाधिक 83 फीसदी टीकाकरण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र-दिल्ली समेत 6 राज्यों में अब तक 21% से भी कम वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं भारत में नए स्ट्रेन के कुल 164 मामले हैं.
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में एक्टिव केस का आंकड़ा 1.75 लाख से नीचे आ गया है. इसमें से 78% मामले सिर्फ केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं. देश में रिकवरी रेट भी 97% के पास पहुंच गया है. यानी हर 100 में से 97 लोग कोरोना को मात दे रहे हैं.
हालांकि, तेजी से कम हो रहे कोरोना ममलों के बाद भी दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमितों की तादाद 10.15 करोड़ के पार पहुंच गई है. वायरस से अब तक 21.86 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 7.34 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में 18,855 नए केस
देश में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 18,855 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,20,048 हो गई है. वहीं, इस दौरान 163 नई मौतें दर्ज की गई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,54,010 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,71,686 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,03,94,352 है.
देश में इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट पर लगी रोक 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. DGCA ने बताया कि यह रोक इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट और DGCA की ओर से मंजूर स्पेशल फ्लाइट पर लागू नहीं होगा. हालांकि, चुनिंदा रूट्स पर हालात के मुताबिक उड़ान की मंजूरी दी जा सकती है. भारत ने कई देशों के साथ एयर बबल समझौतों पर दस्तखत किए हैं. कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू होने के बाद 25 मार्च, 2020 को पैसेंजर फ्लाइट सर्विस सस्पेंड कर दी गई थी. घरेलू उड़ानों को 25 मई से फिर शुरू कर दिया गया था.
कर्नाटक में 12209 की मौत
कर्नाटक में कोरोना की चपेट में अभी तक 937933 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 919503 मरीज ठीक हो चुके हैं और 12209 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के 569173 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें ठीक होने वाली मरीजों की संख्या 553244 है और 10148 मरीजों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल 29,28,053 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
दिल्ली में 199 नए मामले
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के 199 नए मामले दर्ज किए गए जबकि संक्रमण की दर 0.50 प्रतिशत से काफी नीचे रही. जनवरी में ऐसा सातवीं बार है जब इस महामारी के प्रतिदिन मामलों की संख्या 200 से कम रही है. संक्रमण की दर 0.34 प्रतिशत रही. यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6,34,524 हो गई है और इस महामारी से 6 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 10,835 पर पहुंच गई है. दिल्ली में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 1,575 है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 2,889 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 20,18,413 हो गई. इस महामारी से गुरुवार को 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 50,944 पर पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 3,181 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हो गए है जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 19,23,187 पर पहुंच गई है. राज्य में अभी 43,048 मरीजों का इलाज चल रहा है.
केरल में कोरोना के 5,771 नए केस
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 5,771 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,11,362 हो गए, जबकि 5,594 और लोगों के इस संक्रमण से ठीक होने से प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,35,046 हो गई. नए मरीजों में ब्रिटेन से लौटे तीन यात्री भी शामिल हैं. राज्य में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,682 हो गई. वर्तमान में यहां 72,392 लोगों का इलाज चल रहा है.
यूपी में कोरोना के 251 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 251 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 6 लोगों की मौत हो गई. यूपी में इस महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर अब 8642 हो गई है. राज्य में 24 घंटे में 380 मरीज ठीक हुए हैं. यूपी में इस वक्त 6230 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 5,99,624 लोग संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें से 5,84,752 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.