scorecardresearch
 

COVID-19 Updates: देश के 146 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोरोना का कोई केस नहीं- स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश में 18 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है, वहीं 6 जिले ऐसे हैं जहां 21 दिनों में और 21 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

Advertisement
X
Minister of Health and Family Welfare, Harsh Vardhan
Minister of Health and Family Welfare, Harsh Vardhan

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना मामलों पर एक रिपोर्ट पेश की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले 7 दिनों में देश के 146 जिलों में एक भी कोरोना मामले दर्ज नहीं हुए. हर्षवर्धन ने इस बात की जानकारी  COVID-19 को लेकर हुई उच्च स्तरीय मत्रियों के समूह की 23वीं बैठक में दी. उन्होंने कहा कि देश में  COVID-19 के लिए उठाए गए कदम और अब तक किए गए 19.5 करोड़ से अधिक टेस्ट के कारण यह संभव हो सका है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोजाना परीक्षण क्षमता 12 लाख है. 

उन्होंने बताया कि 18 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है, वहीं 6 जिले ऐसे हैं जहां 21 दिनों में और 21 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के साथ जनता के सहयोग की मदद से भारत ने सफलतापूर्वक महामारी पर नियंत्रण पा लिया है. यही कारण है कि पिछले 24 घंटों में 12,000 से कम मामले दर्ज किए गए हैं और एक्टिव मामलों की संख्या 1.73 लाख तक पहुंच गई है.

आगे उन्होंने बताया कि 1.73 लाख एक्टिव मामलों में से 0.46 फीसदी मरीज ही वेंटिलेटर पर, 2.20 फीसदी मरीज ICU में और 3.02 फीसदी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. मंत्री ने कहा कि देश में अब तक नए कोरोना वायरस के 165 मामले सामने आए हैं और इन मरीजों को निगरानी में रखा गया है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत ने इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान COVID-19 टीकों की आपूर्ति के साथ अन्य देशों को मदद पहुंचाई है. उन्होंने कहा, 'वैश्विक समुदाय के लिए मित्र होने के कारण, भारत ने स्वदेशी रूप से निर्मित टीकों की आपूर्ति करके वैश्विक विश्वास अर्जित किया है.'

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. सुजीत के सिंह ने बताया कि भारत में पिछले 7 दिनों के आंकड़े को देखें तो कोरोना वायरस की ग्रोथ रेट पूरी दुनिया में सबसे कम 0.90 प्रतिशत है. 

 

Advertisement
Advertisement