scorecardresearch
 

90 जिलों से आ रहे कोरोना के 80 फीसदी केस, 'रिवेंज ट्रैवल' पर चिंतित स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना की मौजूदा स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रायल के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस ब्रीफिंग कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए मामलों में 13 फीसदी गिरावट आई है. पहले सप्ताह में 3 लाख मामले दर्ज होते थे. 90 जिले ऐसे हैं, जहां अब 100 से ज्यादा मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. बाजारों और हिल स्टेशनों में भारी भीड़ को देखकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई है.

Advertisement
X
देश में कोरोना मामलों में आ रही है गिरावट. (तस्वीर-PTI)
देश में कोरोना मामलों में आ रही है गिरावट. (तस्वीर-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट
  • नए संक्रमण के मामलों में 13 फीसदी कमी
  • कोविड नियमों के उल्लंघन पर चिंतित स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नजर आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सामने आ रहे 3 लाख मामलों के साप्ताहिक औसत में 13 फीसदी की गिरावट देखी जा रही रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि 90 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा केस हर दिन सामने आ रहे हैं. 

80 फीसदी नए मामले कुल 90 जिलों से सामने आ रहे हैं. मंगलवार तक कोरोना के एक्टिव मामले देश में 4.64 लाख के करीब हैं. बीते कुछ सप्ताह से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, नए संक्रमितों की तुलना में ज्यादा है. सप्ताह में 21.3 फीसदी की उछाल से घटकर अब कोरोना संक्रमण के मामले महज 2.7 फीसदी हो गए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में अब तेजी से संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. 17 सितंबर 2020 को कोरोना के 97,894 केस थे, 16 फरवरी को ये आंकड़े गिरकर 9,121 हो गए थे, वहीं फिर 7 मई को कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी उछाल देखने को मिली थी, जिसमें 4,14,188 केस दर्ज किए थे. अब दो महीने बाद 6 जुलाई की स्थिति बेहद अलग है. आज कोरोना के 34,703 नए केस सामने आए हैं.

Corona Vaccine: वैक्सीनेशन की लंबी लाइनें न बन जाएं कोरोना संक्रमण का नया कारण? शहर-शहर मारामारी
 

Advertisement

इन राज्यों में अब भी स्थिति चिंताजनक!

अब कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र के 15 जिलों में, तमिलनाडु के 15 जिलों में, केरल के 14 जिलों में ओडिशा के 11 जिलों में, आंध्र प्रदेश के 10 जिलों में, असम के 9 जिलों में और कर्नाटक के 8 जिलों से सबसे ज्यादा आ रहे हैं. वहीं मणिपुर के 2 जिले, मेघालय, मिजोरम, पुड्डुचेरी, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के एक-एक जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. 29 जून से 5 जुलाई के बीच में 73 जिलों में 10 फीसदी कोविड पॉजिटिविटी रेट सामने आई है.

हिल स्टेशनों पर भीड़ से स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित

कोरोना के घटते मामलों के बीच लापरवाही पर स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल में ढील देने के बाद जमकर घूम रहे हैं. हिल स्टेशनों पर, बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. लव अग्रवाल ने इसे रिवेंज ट्रैवल का नाम दिया है. उन्होंने कहा कि अब लोग बेधड़क इधर-उधर घूम रहे हैं. न ही कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने पहाड़ों से आई तस्वीरों का भी जिक्र किया जिसमें ऐसे लोग घूम रहे हैं जैसे कि कोरोना खत्म हो गया हो. 

कोविड प्रोटोकॉल धड़ल्ले से तोड़ रहे लोग!

Advertisement


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कराए गए ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक स्थानीय लोग न तो मास्क पहन रहे हैं, न ही कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं. 83 फीसदी लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से अनदेखा कर रहे हैं. 63 फीसदी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही हैं.  केवल 45 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कुछ सावधानी बरती है.

 

Advertisement
Advertisement