scorecardresearch
 

Corona Returns: फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना? देश में 129 दिन बाद आए इतने ज्यादा मामले

भारत में 129 दिनों के बाद एक दिन में 1,000 से अधिक ताजा COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5,915 हो गए हैं. 24 घंटे के दौरान कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन लोगों की मौत के साथ कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

भारत में COVID-19 के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 129 दिनों के बाद  एक दिन में 1,000 से अधिक ताजा COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5,915 हो गए हैं. 24 घंटे के दौरान कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन लोगों की मौत के साथ कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई है. मरने वालों में एक-एक राजस्थान और महाराष्ट्र और एक मामला केरल से है.

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना की शुरुआत से अबतक दर्ज किए गए संक्रमण की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,95,420) है. कुल मामलों में 0.01 प्रतिशत सक्रिय हैं, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है. इधर वृद्धि के साथ बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या  4,41,58,703 हो गई है. साथ ही मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

सामने आ रहे नए वैरिएंट के मामले

वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल के पीछे कोविड-19 XBB वैरिएंट का सब वैरिएंट XBB 1.16 हो सकता है. वैरिएंट्स पर नजर रखने वाले एक इंटरनेशनल प्लेटफफॉर्म के मुताबिक, शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार भारत में अभी कोरोना के XBB 1.16 वैरिएंट के मामलों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 48, सिंगापुर और अमेरिका में क्रमशः 14 और 15 मामले XBB 1.16 वैरिएंट के हैं.

Advertisement

इम्यूनिटी को दे सकता है चकमा 

नया संस्करण तेज गति से प्रसारित हो रहा है और इसे पहले से ही एक खतरे के रूप में देखा जा रहा है. वायरस से निपटने के पिछले अनुभव के अनुसार, कोविड वायरस के नए म्यूटेशन इम्यूनिटी को चकमा दे सकते हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट जिसमें से XBB 1.16 एक सब-वैरिएंट है की फैलने की क्षमता काफी अधिक है.


 

Advertisement
Advertisement