कोरोना वायरस (Corona in India) पर केंद्र सरकार 'अंतिम प्रहार' को मंजूरी दे सकती है. इसमें सभी व्यस्कों (18 साल से ऊपर के लोग) को कोविड बूस्टर डोज (Corona virus booster shots) लगाने की मंजूरी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को दोपहर 3 बजे NTAGI की मीटिंग होगी, इसमें बूस्टर डोज पर चर्चा होगी.
भारत में कोविड केस भले ही कम हो रहे हैं लेकिन एशियाई देश जैसे साउथ कोरिया, चीन और इजरायल के साथ-साथ यूरोप के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज जरूरी की जा सकती है.
बूस्टर डोज किसे लगाई जा रही?
अभी भारत में हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ 60 साल के ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है. भारत में इसे एहतियाती खुराक (precaution dose) कहा गया है. भारत में 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगानी शुरू की गई थी. अबतक 2 करोड़ बूस्टर डोज लगाई जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें - कई देशों में टेंशन बढ़ा सकते हैं कोरोना के हाइब्रिड वैरिएंट, WHO ने इस बड़े खतरे को लेकर चेताया
भारत में फिलहाल जो कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं, उनकी कुल दो खुराक (डोज) लगवानी होती हैं. कोवैक्सीन, कोविशील्ड आदि वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच का गैप अलग-अलग है. बूस्टर डोज की बात करें तो यह एक तरह से तीसरी खुराक है, जो कोरोना को मात देने में काम आएगी.
भारत में कोरोना फिलहाल कंट्रोल में
भारत में कोरोना की स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,778 नए मामले आए, 2,542 लोग डिस्चार्ज हुए और 62 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इससे पहले मंगलवार को 1,549 नए मामले सामने आए थे. फिलहाल देश में कोरोना के 23,087 एक्टिव मामले हैं.