scorecardresearch
 
Advertisement

प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जनवरी 2021, 6:19 PM IST

देश में पहले दौर के वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को 54 लाख 72 हजार वैक्सीन डोज की सप्लाई हो गई. पुणे से देश के 13 शहरों में ये वैक्सीन डोज पहुंच गई. इन्हें यहां से आगे भी ले जाया जाना है. सप्लाई आज भी जारी है. केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 10 लाख और भारत बायोटेक से 55 लाख वैक्सीन डोज का शुरुआती ऑर्डर दिया है.

कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच गई है (फोटो-Poulomi Saha) कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच गई है (फोटो-Poulomi Saha)
3:34 PM (5 वर्ष पहले)

देहरादून पहुंची कोविशील्ड

Posted by :- Devang Gautam

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन उत्तराखंड के देहरादून पहुंच गई है. 1,13,000 डोज देहरादून पहुंचीं हैं. देहरादून एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने इसकी जानकारी दी है. 

1:15 PM (5 वर्ष पहले)

20 हजार डोज की वैक्सीन की खेप पहुंची दिल्ली

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की खेप दिल्ली पहुंची. इस खेप में 20 हजार डोज पहुंचे हैं. सभी खुराक को उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रखा गया है. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली का एकमात्र और सबसे बड़ा वैक्सीन स्टोर है. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली को सीरम इंस्टीट्यूट की COVISHIELD की 2,64,000 डोज़ मिली थी.

12:53 PM (5 वर्ष पहले)

वाराणसी पहुंचा कोरोना वैक्सीन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वैक्सीन आज पहुंच गया है. विस्तारा की फ्लाइट से आज वैक्सीन के 16 बॉक्स पहुंचे. टीके को वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 185,000 डोज आज पहुंची है. 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा.

9:33 AM (5 वर्ष पहले)

गोवा पहुंची Covishield की पहली खेप

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की Covishield की पहली खेप आज सुबह 6:22 बजे गोवा पहुंची. गोवा हवाई अड्डे के निदेशक गगन मलिक ने कहा कि दोनों बॉक्स को राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिए गए हैं. 

Advertisement
8:58 AM (5 वर्ष पहले)

कोवैक्सीन की पहली खेप पहुंची दिल्ली

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच गई है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI559 से कोवैक्सीन की पहली खेप आज सुबह हैदराबाद से रवाना हुई थी. इसके अलावा विस्तारा की फ्लाइट से भी कोवैक्सीन की खेप दिल्ली आ रही है.

8:53 AM (5 वर्ष पहले)

आज शाम तक राजस्थान में पहुंचेंगे टीके

Posted by :- Vishal Kasaudhan

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन बुधवार की शाम को पुणे से फ़्लाइट से जयपुर पहुंचेगी. फ्लाइट शाम 4.45 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद वैक्सीन तीन भागों में बांटकर जोधपुर जयपुर और उदयपुर के कोल्डस्टोरेज वाली स्टोर में भेज दी जाएगी. पहले चरण में 4.5 लाख हेल्थ वर्कर्स को भी टीका लगाया जाना है, इसके लिए 6,03,500 टीके आएंगे. इसमें से 5,43,500 टीके सीरम इंस्टीट्यूट और 60 हजार टीके भारत बायोटेक के आ रहे हैं.

8:43 AM (5 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचने वाली है कोवैक्सीन की पहली खेप

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड को कल 14 शहरों तक पहुंच दिया गया है. अब बारी भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की है. कोवैक्सीन की पहली खेप आज दिल्ली पहुंच रही है. वैक्सीन दो फ्लाइट से आ रही है. वैक्सीन की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

8:40 AM (5 वर्ष पहले)

16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू होना है. शुरू में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का डोज लगेगा, जिसका खर्च केंद्र सरकार उठाएगी. इसके बाद 27 करोड़ उन लोगों का नंबर आएगा, जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है या फिर कोई गंभीर बीमारी है. कोरोना वैक्सीन की खेप 14 शहरों में पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement