
Coronavirus in india Today Updates: बीते 24 घंटे में भारत में फिर से कोरोना के नए मामले फिर से 20 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. इससे पहले देश में लगातार दो दिनों तक कोविड के 20 हजार से भी कम केसेज आए थे. पिछले 24 घंटे में देश में 23,529 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो कल यानी बुधवार को जारी आंकड़ों के मुकाबले 24.7 प्रतिशत ज्यादा हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (गुरुवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,37,39,980.पर पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,77,020 रह गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में कुल 5,500 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.85 प्रतिशत दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े
बीते 24 घंटे में कुल 28,718 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,30,14,898 पहुंच गई है. हालांकि, बीते एक दिन में 311 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवा दी है. जिसके बाद अब तक कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 4,48,062 पर पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर के कुल कोविड-19 के मामलों में 51.69% केवल केरल से हैं. बीते 24 घंटे में केरल से 12,161, महाराष्ट्र से 3,187, तामिलनाडु से 1,624, मिजोरम से 1,741 और आंध्र प्रदेश से 1084 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मौतों की संख्या के मामले में भी केरल पहले नंबर पर है. पिछले एक दिन में केरल में 155 तो महाराष्ट्र में 49 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटे में देशभर में 65,34,306 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. आंकड़ों के अनुसार अबतक कुल 88 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं.