'मंदिर में साईं का क्या काम?'
वाराणसी के बड़ा गणेश मंदिर से साईं की प्रतिमा को हटा दिया गया है. मंदिर से मूर्ति हटाने का यह कार्य केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा किया गया है. केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता बड़ा गणेश मंदिर पहुंचे और वहां स्थापित साईं बाबा की मूर्ति को हटाकर के बाहर कर दिया. केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के लोगों ने मंदिर के पुजारी को फटकार लगाते हुए कहा कि मंदिर में साईं का क्या काम?
बताया जा रहा है कि यह मूर्ति हटाने का कार्य रविवार के दिन का है. जब केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के लोग बड़ा गणेश मंदिर पहुंचे और वहां के पुजारी से मिलकर मूर्ति को हटा दिया. मूर्ति हटाने को लेकर मंदिर के पुजारी भी सहमत दिखाई दिए. मंदिर के पुजारियों ने भी मूर्ति हटाने का विरोध नहीं किया. इसलिए किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ. मामला तब संज्ञान में आया जब मूर्ति हटाने का वीडियो वायरल हुआ.
आगे की रणनीति बना रहा ब्राह्मण महासभा
केंद्रीय ब्राह्मण महासभा से टेलीफोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जितने भी मंदिरों में साईं की मूर्ति स्थापित हैं, उन सबसे उसे हटाया जाएगा जिसकी रणनीति बनाई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक साईं की मूर्ति हटाने को लेकर शहर में किसी प्रकार का तनाव नहीं है और ना ही किसी दूसरे वर्ग द्वारा इसका विरोध किया गया है.

