scorecardresearch
 

राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- एक फीसदी आबादी के लिए है बजट, चीन पर सरकार का रुख साफ नहीं

राहुल गांधी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आम बजट पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने ये बजट महज एक फीसदी आबादी के लिए बनाया है. राहुल ने कहा है कि किसान पीछे नहीं हटेंगे, सरकार को ही हटना पड़ेगा.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • कहा- एक फीसदी आबादी के लिए है बजट
  • राहुल बोले- चीन पर सरकार का रुख साफ नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आम बजट पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने ये बजट महज एक फीसदी आबादी के लिए बनाया है. राहुल ने यह भी कहा कि चीन को लेकर सरकार का रुख साफ नहीं है. चीन भारत की ज़मीन ले जाता है और आप (सरकार) संदेश क्या देते हो कि हम बजट नहीं बढ़ाएंगे. हम अपनी सेना को नहीं सपोर्ट करेंगे क्या? ये कौन सी देशभक्ति है? सर्दी में सेना सरहद पर खड़ी है और आप उनको पैसा नहीं दे रहे हो.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को आम आदमी के हाथ में पैसे देना चाहिए. किसान आंदोलन के मसले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को जल्द समाधान निकालने की जरूरत है. किसान देश की रीढ़ की हड्डी है और सरकार उन पर अत्याचार कर रही है. 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि किसानों की बस इतनी मांग है कि इन काले कानूनों को वापस लिया जाए, लेकिन सरकार उसे अनसुना कर रही है. राहुल ने ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना के ट्वीट पर कहा कि ये हमारे देश का आंतरिक मसला है. कृषि कानूनों को वापस लेना होगा. भारत की प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचा है. 

दिल्ली बॉर्डर पर नाकेबंदी को लेकर राहुल ने कहा कि सरकार किलेबंदी क्यों कर रही है? किसान भारत की शक्ति है. आज दिल्ली किसानों से घिरी है. ये समस्या देश के लिए अछी नहीं है. बकौल राहुल गांधी, किसान  पीछे नहीं हटेंगे सरकार को ही हटना पड़ेगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कांग्रेस नेता ने आम बजट पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने ये बजट महज एक फीसदी आबादी के लिए बनाया है. सरकार ने न्याय योजना जैसा काम किया होता तो शायद कुछ राहत होती.  


Advertisement
Advertisement