scorecardresearch
 

महिला सांसद से लूट, दिल्ली में कौन महफूज? स्नैचिंग की शिकार कांग्रेस MP सुधा की आपबीती

कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि दिल्ली पुलिस आगे क्या कार्रवाई करेगी. क्योंकि यह कोई पहली वारदात नहीं है, बल्कि यहां अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर अत्यधिक सुरक्षा वाले इलाके में भी महिला सांसद सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी.

Advertisement
X
दिल्ली में महिला सांसद से चेन स्नैचिंग (Photo: ITG)
दिल्ली में महिला सांसद से चेन स्नैचिंग (Photo: ITG)

दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकलीं तमिलनाडु की सांसद सुधा रामकृष्णन चेन स्नैचिंग का शिकार हो गईं. इस वारदात में बेखौफ बदमाश महिला सांसद की गोल्ड चेन लेकर फरार हो गया और अब दिल्ली पुलिस चोर को पकड़ने के लिए हरकत में आ गई है. 

हाई सिक्योरिटी वाला इलाका

कांग्रेस सांसद ने सुधा रामकृष्णन ने बताया कि मुझे लगा कि यह दूतावास का इलाका है और वहां सुरक्षा काफी चाक-चौबंद रहती है. वहां कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे और इसी वजह से मैं 6 बजे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. लेकिन बदमाश को किसी बात का डर नहीं था, वह बेखौफ तरीके से आया और मेरे गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: 'स्कूटी पर था, हेलमेट पहने था...', संसद के पास चेन स्नैचिंग की शिकार महिला सांसद ने क्या-क्या बताया

उन्होंने बताया कि इस छीना-झपटी में मुझे चोट आई है, क्योंकि उसने बुरी तरह से मेरा कंधा खींचा था. सांसद ने बताया कि इस घटना के बाद प्रियंका गांधी मुझे अस्पताल लेकर गईं और फिर लोकसभा स्पीकर के ऑफिस भी ले गईं, जहां हमने अपनी शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि स्पीकर ने हमें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है और हमारे सामने ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर को फोन किया.

Advertisement

देश में महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी?

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि दिल्ली पुलिस आगे क्या कार्रवाई करेगी. क्योंकि यह कोई पहली वारदात नहीं है, बल्कि अक्सर यहां ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर अत्यधिक सुरक्षा वाले इलाकों में भी महिला सांसद सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी. जहां ये वारदात हुईं, वहां कई देशों के दूतावास हैं, ऐसे में विदेश में भारत की छवि खराब होगी.

सुधा रामकृष्णन ने कहा कि मैं इस मुद्दे को सदन में उठाने वाली हूं, क्योंकि यह सिर्फ मेरे अकेले का मामला नहीं है, बल्कि देश की हर महिला को सुरक्षा का मौलिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि सरकार के देश की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. अब सवाल तो वाजिब है कि अगर देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाके में एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

महिला सांसद को आई मामूली चोट

वारदात चाणक्यपुरी का डिप्लोमैटिक इनक्लेव की है. यहां तमिलनाडु की मइलादुथुरई सीट से कांग्रेस सांसद सुधा मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं.आरोप है कि बाइक पर आए बदमाश सांसद की चेन झपटकर रफूचक्कर हो गए. इस दौरान सुधा को मामूली चोट भी आई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली, आप सच्चे भारतीय होते तो...', राहुल गांधी पर SC की सख्त टिप्पणी

चाणक्यपुरी दिल्ली के बेहद सुरक्षित इलाकों में एक माना जाता है. यहां कई दूतावास हैं तो हैं ही कई राज्य सरकारों के भवन भी हैं. लेकिन इस हाई सिक्योरिटी वाले वीआईपी इलाके में सांसद सुधा झपटमारों का शिकार बन गईं. खास बात ये है कि इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा. संसद सत्र के दौरान विशेष सुरक्षा होती है. ऐसे में ये वारदात दिल्ली पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

सांसद की चेन छीनकर भागे बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें लगाई गईं हैं. सीसीटीवी कैमरे के अलावा डंप डेटा खंगाला जा रहा है, मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से डीसीपी खुद इसे मॉनिटर कर रहे हैं. वारदात के बाद तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement