scorecardresearch
 

ओडिशा में रूसी पर्यटकों के अंतिम संस्कार पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल, रूसी राजदूत ने दिया जवाब 

मनीष तिवारी ने रूसी नागरिकों के दास संस्कार को लेकर सवाल उठाया था. कांग्रेस के सीनियर नेता ने पूछा था कि दो ईसाइयों को दफनाया नहीं गया! क्यों? हरक्यूल पोयरोट का कहना है कि जले हुए शरीर कोई कहानी नहीं कहते हैं. इस पर रूसी राजदूत ने उन्हें जवाब दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव (फाइल फोटो)
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव (फाइल फोटो)

ओडिशा में बीते दिनों दो रूसी नागरिकों की मौत हुई थी. पुलिस ने दोनों पर्यटकों का अंतिम संस्कार कर दिया है. रूसी लोगों के दाह संस्कार को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सवाल उठाया था, इस पर रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कांग्रेस नेता को जवाब दिया है. 

मनीष तिवारी ने रूसी नागरिकों के दास संस्कार को लेकर सवाल उठाया था. कांग्रेस के सीनियर नेता मनीष तिवारी ने पूछा था कि दो ईसाइयों को दफनाया नहीं गया! क्यों? हरक्यूल पोयरोट का कहना है कि जले हुए शरीर कोई कहानी नहीं कहते हैं. 

इसको लेकर रूसी दूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि हम ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत में भारतीय अधिकारियों द्वारा जांच के प्रयासों की सराहना करते हैं. इस बीच कुछ हरक्यूल पोयरोट प्रेमियों के लिए यह सीखना उपयोगी होगा कि रूस में दाह संस्कार उतना ही प्रथागत है जितना कि दफनाना. आलस्य सभी बुराई की जड़ है. 

फाइल फोटो

रूसी नागरिक पावेल एंटोव की 24 दिसंबर को एक होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी. ओडिशा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इससे पहले व्लादिमीर बिडेनोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. 

Advertisement

अंतिम संस्कार के लिए मिली थी NoC 

ओडिशा पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह एक होटल में मारे गए दो रूसी नागरिकों के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें उनके परिवार के सदस्यों से एनओसी मिली थी. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ एसपी को मृतकों के परिजनों से एनओसी मिली थी. पुलिस ने कहा कि सीआईडी-अपराध शाखा उनके सहयात्रियों से मिली जानकारी की भी जांच कर रही है. दोनों रूसी पर्यटक इस जांच में सहयोग कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय को घटना की जानकारी 

गुरुवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने ओडिशा में रूसी नागरिकों की मौतों की रिपोर्ट को नोट किया और कहा कि राज्य पुलिस कानून के अनुसार इस मामले को देख रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, "हमें इन घटनाओं के बारे में जानकारी है. ओडिशा पुलिस हमारे कानूनों के अनुसार इस मामले को देख रही है. यह पुलिस का मामला है, इसलिए मैं कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता."

रायगढ़ पुलिस कर रही है जांच 

रायगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम रूसी पर्यटकों की मौत की रहस्यमय तरीके से हुई मौत की जांच कर रही है. इस टीम का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. इस टीम में फोरेंसिक विशेषज्ञ और फोटोग्राफर भी शामिल हैं, जिस जगह से पावेल एंटोव का शव मिला था, उसकी जांच की जा रही है उसके लिए टीम सबसे पहले छत पर पहुंची. मौके की वीडियोग्राफी भी की जा रही है. वहीं ओडिशा पुलिस ने इन दोनों की मौत में किसी भी तरह की साजिश से इनकार कर दिया है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement