दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 'रन फॉर विकसित भारत' को रद्द करने की मांग की है, जिसे उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. विकास भारत एम्बेसडर क्लब के सहयोग से दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाजपा के 'विकास भारत' अभियान को बढ़ावा देना है और इसमें बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल, अभिनेता राज कुमार राव और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह सहित प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.
कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं 5000 छात्र
5000 छात्रों के भाग लेने की उम्मीद के साथ यादव का तर्क है कि प्रमुख भाजपा नेता कुलजीत चहल की विशेषता वाला यह कार्यक्रम स्पष्ट रूप से भाजपा के लिए चुनावी लाभ के रूप में कार्य करता है इसलिए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की जाती है. देवेन्द्र यादव ने कहा कि तथ्य यह है कि विभिन्न कॉलेजों के 5000 छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है क्योंकि 'विकास भारत 2047' एक प्रमुख कार्यक्रम है.
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के अभियान के लिए एक पोस्टर भी तैयार किया गया है और भाजपा नेता कुलजीत चहल दौड़ की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित बैठक में मौजूद थे क्योंकि चहल नमो ऐप के राष्ट्रीय संयोजक हैं.
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले दयाल सिंह कॉलेज ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ विकसित भारत रन से संबंधित एक पोस्टर तैयार किया है, जो आदर्श आचार संहिता का भी स्पष्ट उल्लंघन है.
देवेंद्र यादव ने अपने पत्र में बताया कि आदर्श आचार संहिता अधिसूचना में 'नहीं करना चाहिए' श्रेणी में कहा गया है कि 'कोई भी आधिकारिक काम प्रचार/चुनाव प्रचार के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए', और यह दौड़ इसी 'नहीं करना चाहिए' श्रेणी में आती है.