scorecardresearch
 

चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, महाराष्ट्र चुनाव में EVM की गड़बड़ी की करेंगे शिकायत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राज्य कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाए हैं. पार्टी का कहना है कि डेटा अपडेट के बाद अचानक 10 लाख वोटों की बढ़ोतरी हो गई थी और वे चुनाव आयोग से इसका जवाब चाहते हैं. इसे लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात करने जा रहा है.

Advertisement
X
नाना पटोले (File photo)
नाना पटोले (File photo)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संदेह जताते हुए राज्य कांग्रेस के नेताओं ने सवाल खड़े किए थे. इसको लेकर पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. चर्चा ये होगी कि आखिर डेटा अपेडेशन के बाद करीब 10 लाख वोट कैसे बढ़ गए? पार्टी ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर सभी ऑनलाइन प्रोसेस होने के बावजूद दिक्कत कहां आ रही है.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के चुनाव आयोग पहुंचने से पहले पार्टी नेता नाना पटोले ने कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए. इवीएम और मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अपनी शिकायतों के साथ चुनाव आयोग से मिलने जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक मनु सिंघवी, केसी वेणुगोपाल, रमेश चेन्थला और अन्य नेता शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: "ईवीएम 100 फीसदी सही है", टेम्परिंग के आरोप पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला!

नाना पटोले ने बताया कि पिछले दो सालों में विधायकों की अयोग्यता के बारे में सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं कर सकता, लेकिन जब कुछ लोग ईवीएम की निष्पक्षता के बारे में कोर्ट गए तो कोर्ट ने 2 घंटे के अंदर ही फैसला सुना दिया. यह एक विडंबना है. मसलन, उन्होंने उस मामले का जिक्र किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, "जब आप चुनाव जीतते हैं तब ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं होती?" मसलन, ईवीएम को लेकर जब कुछ नेता कोर्ट गए तो कांग्रेस नेताओं के मुताबिक सिर्फ दो घंटे में ही फैसला सुना दिया गया, जिसपर उन्होंने चिंता जाहिर की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "ईवीएम 100 फीसदी सही है", टेम्परिंग के आरोप पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

कैसे बढ़ गए करीब दस लाख वोट?

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ने कहा कि सवाल यह है कि चुनाव आयोग ने रात को 11.59 बजे मतदान प्रतिशत अपडेट किया और फिर दूसरे दिन फिर से 1.3% वोट बढ़ा दिए. उन्होंने 9 लाख 99 हजार वोट कैसे बढ़ाए? उन्होंने पहले ही इसकी घोषणा क्यों नहीं की? अब सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, फिर समस्या कहां है? चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए. हमारे राष्ट्रीय नेताओं ने भी यही बात कही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement