scorecardresearch
 

महंगाई की जबरदस्त मार! दिल्ली-NCR में बढ़ गए CNG-PNG के दाम, जानिए नए रेट

जब से केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस  के दाम 62 फीसदी तक बढ़ा दिए गए थे, कयास लग रहे थे कि सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अब CNG के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं. दिल्ली में 2.28 और नोएडा में 2.55 प्रति किलो रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. आम आदमी के लिए झटका इसलिए भी है क्योंकि IGL द्वारा PNG के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली-NCR में बढ़ गए PNG के दाम
दिल्ली-NCR में बढ़ गए PNG के दाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-NCR में बढ़ गए CNG-PNG के दाम
  • प्राकृतिक गैस के दाम 62 फीसदी बढ़ने के बाद थी आशंका
  • कल से लागू हो जाएंगे नए रेट

जब से केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस  के दाम 62 फीसदी तक बढ़ा दिए गए थे, कयास लग रहे थे कि सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अब CNG के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं. दिल्ली में 2.28 और नोएडा में 2.55 प्रति किलो रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. आम आदमी के लिए झटका इसलिए भी है क्योंकि IGL द्वारा PNG के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं.

दिल्ली-NCR में बढ़ गए CNG-PNG के दाम

नए PNG दाम के मुताबिक दिल्ली में 2.10 रुपया प्रति यूनिट(प्रतिscm) महंगा कर दिया गया है, वहीं नोएडा,गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में ये दाम 2 रुपया प्रति यूनिट बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब दिल्ली में PNG 33.01 रुपया प्रति यूनिट कर दी गई है, वहीं एनसीआर में ये 32.86 रुपया प्रति यूनिट की गई है. गुरुग्राम में भी पीएनजी के दाम काफी बढ़े दिखे हैं. कल से गुरुग्राम में पीएनजी का दाम 31.20 रुपया प्रति यूनिट कर दिया जाएगा. CNG-PNG के बढ़े हुए दाम कल यानी की 2 अक्टूबर से लागू कर दिए जाएंगे.

वैसे दिल्ली-नोएडा के अलावा गुरुग्राम में भी CNG के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. नए दामों के मुताबिक अब गुरुग्राम में CNG 55.81 प्रति किलो रुपये, रेवारी में 56.50 प्रति किलो रुपये और करनाल-कैथाल में 54.70 प्रति किलो रुपये कर दी गई है. ये दाम कल सुबह 6 बजे से लागू कर दिए जाएंगे.

Advertisement

क्यों हुई ये बढ़ोतरी?

अब यहां पर ये जानना जरूरी है कि पीएनजी और सीएनजी के दाम अचानक नहीं बढ़े हैं, बल्कि जब से प्राकृतिक गैस के दाम 62 फीसदी तक बढ़ा दिए गए थे, आशंका जताई जा रही थी कि पीएनजी और सीएनजी के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वैसे अप्रैल 2019 के बाद ये प्राकृतिक गैस में पहली बढ़ोतरी थी. ये दाम भी इसलिए बढ़े क्योंकि मानक माने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आ गई थी.

ये भी पढ़ें

   

Advertisement
Advertisement