ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर को कक्षा 7 की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह घटना जिले के तटीय गांव डंगामाल में हुई है, जहां इस शर्मनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, आरोपी शिक्षक को तलचुआ के मरीन थाना क्षेत्र की पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई तब हुई जब डंगामाल स्थित नागा नारायण हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
बताया जा रहा है कि शिक्षक ने स्कूल की कक्षा 7 की कुछ छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया, जिसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिली और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया.
तलचुआ मरीन पुलिस थाना के प्रभारी बिमल मलिक ने बताया, 'हमने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है. फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है. हम पीड़ित छात्राओं के परिजनों के संपर्क में हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराने की सहमति दी है.'
हालांकि, इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अभी अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है. बिमल मलिक ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़िताओं की पहचान गुप्त रखी जा रही है और उन्हें हरसंभव सुरक्षा और सहयोग मुहैया कराया जाएगा.
स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.