scorecardresearch
 

तिरुमला पहुंचे CJI, वैकुंठ एकादशी के दिन की तिरुपति बालाजी की पूजा

दर्शन-पूजन के लिए जस्टिस बोबडे पारंपरिक परिधान में बालाजी मंदिर पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मास्क भी लगा रखा था. टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष और कार्यकारी ने सीजेआई को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया.

Advertisement
X
टीटीडी बोर्ड ने स्मृति चिह्न प्रदानकर किया सीजेआई का सम्मान
टीटीडी बोर्ड ने स्मृति चिह्न प्रदानकर किया सीजेआई का सम्मान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीटीडी बोर्ड ने स्मृति चिह्न प्रदान कर किया सम्मान
  • बोर्ड अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी ने भेंट किए प्रसाद
  • बतौर सीजेआई दूसरी दफे तिरुपति पहुंचे जस्टिस बोबडे

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे ने आंध्र प्रदेश के चित्तुर पहुंचकर तिरुपति बालाजी के दर्शन पूजन किए. सीजेआई ने वैकुंठ एकादशी के दिन तिरुपति बालाजी के दर्शन किए. तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीजेआई ने परिक्रमा भी की. दर्शन-पूजन के लिए जस्टिस बोबडे पारंपरिक परिधान में बालाजी मंदिर पहुंचे थे.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मास्क भी लगा रखा था. जानकारी के मुताबिक जस्टिस बोबडे गुरुवार की शाम ही तिरुपति पहुंच गए थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जस्टिस बोबडे पहाड़ी पर स्थित एक गेस्ट हाउस में कुछ देर रुके. गेस्ट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद जस्टिस बोबडे पुलंगी सेवा में शामिल हुए, जिसे नेत्र दर्शनम भी कहा जाता है.

देखें: आजतक LIVE TV

पारंपरिक परिधान में मंदिर पहुंचे थे सीजेआई
पारंपरिक परिधान में मंदिर पहुंचे थे सीजेआई

पहाड़ी पर रातभर रुकने के बाद सीजेआई बोबडे शुक्रवार की सुबह पारंपरिक पोशाक में तिरुपति बालाजी के दर्शन-पूजन करने पहुंचे. तिरुमाला तिरुपति धर्म स्थानम (टीटीडी) बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी केएस जवाहर रेड्डी और बोर्ड के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने रेशम का वस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर जस्टिस बोबडे को सम्मानित किया. बोर्ड के अधिकारियों ने सीजेआई को लड्डू प्रसादम भी भेंट किया. 

Advertisement

बताया जाता है कि बतौर सीजेआई, जस्टिस बोबडे दूसरी बार तिरुपति पहुंचे थे. इससे पहले वे पिछले साल नवंबर के महीने में तिरुपति पहुंचे थे और बालाजी के दर्शन पूजन किए थे.

 

Advertisement
Advertisement