scorecardresearch
 

असम: पेपर लीक मामले की जांच में जुटी CID, एग्जाम कंट्रोलर ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

असम में हाई स्कूल के एग्जाम से ठीक पहले जनरल नॉलेज का पेपर लीक हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. राज्य के एक एग्जाम सेंटर से प्रश्न पत्र गायब होने के बाद एग्जाम कंट्रोलर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. फिलहाल इस मामले में CID तीन लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
असम में पेपर लीक मामले की जांच में जुटी CID
असम में पेपर लीक मामले की जांच में जुटी CID

पिछले कुछ समय में पेपर लीक के बहुत से मामले सामने आए हैं. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) के परीक्षा नियंत्रक, नयन ज्योति सरमा ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा के सामान्य विज्ञान विषय के पेपर लीक की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. भौरी देवी सरावगी हाई स्कूल से सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र गायब हो गया. इस मामले में परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात दो शिक्षकों और एक ड्राइवर से फिलहाल सीआईडी ​​पूछताछ कर रही है.

इससे पहले 13 मार्च को, सीआईडी ​​ने कथित तौर पर पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए भौरी देवी सरावगी हाई स्कूल के दो शिक्षकों और एक ड्राइवर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्योतिरेखा बोरगोहेन, हेराम्बो कुमार दास और बिंदेश्वर तुमुंग शामिल हैं.

लीक होने के बाद रद्द किया गया पेपर

कथित तौर पर सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 12 मार्च को SEBA ने अंतिम समय में सामान्य विज्ञान की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था. SEBA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कछार जिले के एक केंद्र में अंग्रेजी की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है.

CID कर रही मामले की जांच

सोमवार को गुवाहाटी में सीआईडी ​​मुख्यालय पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए, नयन ज्योति सरमा ने कहा, 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम दोषियों को पकड़ने में सीआईडी ​​को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. एसईबीए ने एक मामला दर्ज किया था और मैं शिकायतकर्ता की ओर से बोलने के लिए सीआईडी ​​मुख्यालय आया हूं.'

Advertisement

दोबारा एग्जाम कराने के लिए नया शेड्यूल जारी

सामान्य विज्ञान विषय की निरस्त एचएसएलसी परीक्षा अब प्रदेश के सभी केंद्रों पर 30 मार्च को सुबह नौ बजे से होगी. यह घोषणा एक अधिसूचना के माध्यम से की गई थी, जिसे राज्य के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया था. इसके अलावा कछार जिले के जेआर हायर सेकेंडरी स्कूल गनीरग्राम में रद्द की गई अंग्रेजी की परीक्षा 28 मार्च को होगी.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement