scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में जादू-टोना के संदेह में हुई थी 65 वर्षीय महिला की हत्या, 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक परिवार के 4 लोगों ने जादू-टोना के संदेह में एक 65 वर्षीय महिला की हत्या कर दी थी. हालांकि, राज दफनाने के लिए चारों ने शव को जंगल ले जाकर आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया था.

Advertisement
X
जादू-टोना के शक में की गई बुजुर्ग महिला की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
जादू-टोना के शक में की गई बुजुर्ग महिला की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक गांव में एक परिवार के चार सदस्यों ने जादू-टोना करने के संदेह में 65 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि 14 नवंबर को ओडगी थाना क्षेत्र के सावरवा गांव में हुई हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक दंपति और उनके दो बेटों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों की पहचान प्राण साईं (59), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (57), उनके बेटे मुकेश (18) और मुकुम (23) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि प्राण साईं के एक और बेटे ने तीन-चार साल पहले आत्महत्या कर ली थी और परिवार का मानना ​​है कि यह मौत पीड़ित नानकी बाई द्वारा किए गए काले जादू का नतीजा थी.

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश, चाकू से हत्या, और अब एनकाउंटर... देवरिया के विशाल सिंह मर्डर केस का मुख्य आरोपी रजा खान गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

14 नवंबर को मुकेश ने बुजुर्ग महिला को घर बुलाया और उसे शराब पिलाई, जिसके बाद मुन्नी बाई ने पीड़ित पर जादू-टोना करके उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया.

अधिकारी ने बताया कि मुकेश ने कथित तौर पर महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उसके भाई ने उसका गला घोंट दिया. इसके बाद परिवार शव को पास के जंगल में ले गया और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे पेड़ से लटका दिया.

Advertisement

ग्रामीणों ने 16 नवंबर को शव देखा और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी. वहीं, सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement