scorecardresearch
 

छठ के पहले दिन नहाए-खाए पर अपनों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं, पढ़ें Chhath Wishes

आज छठ के त्योहार का पहला दिन है, आज चारों तरफ चहल-पहल और खुशी का माहौल होगा. ऐसे में सभी अपनों और करीबियों को छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Chatt puja wishes
Chatt puja wishes

Chatt Puja Nahaye Khaye Wishes: आस्था का महापर्व यानी कि छठ पूजा का त्योहार आज 17 नवंबर से शुरू हो चुका है. इस त्योहार के पहले दिन को नहाए खाए कहा जाता है जिसमें सभी लोग नहाने के बाद पूजा करके कद्दूभात खाते हैं. इस दिन भोजन में भी विशेष चीजें तैयार की जाती है. त्योहार के शुरू होने पर अपनों को बधाई देना तो बनता है. ऐसे में आप नीचे दिए गए छठ के कुछ शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

> कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद।
नहाए खाए की शुभकामनाएं

> छठ पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाए
आपके घर में रोशनी भर दे
छठ पूजा व नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

> छठ का पर्व आया अपने साथ
खुशियां ही खुशियां लाया 
सुख समृद्धि काआशीर्वाद देने 
फिर से एक बार छठ पर्व आया 
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
मुबारक हो आपको छठ पूजा मेरे यार
नहाए खाए की शुभकामनाएं

> घाट किनारे खड़े होकर करेंगे हम सूर्यदेव को नमन
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार
जय छठी मईया
नहाए खाए की शुभकामनाएं

> रथ पर होकर सवार
सूर्यदेव आएं आपके द्वार
सुख, संपत्ति और खुशियां
आपको मिलें अपार
नहाए खाए की शुभकामनाएं

Advertisement

> छठ पूजा का दिव्य आशीर्वाद
आपके जीवन को आनंद
शांति और सुख से रोशन करें
नहाए खाए की हार्दिक शुभकामनाएं.

> जय हो सूर्य देव की, जय हो छठी मैया की
चैती छठ महापर्व और नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement