इंडिया टुडे मीडिया ग्रुप (टीवी टुडे नेटवर्क) की ओर से CSR इनीशिएटव के केयर टुडे फंड (Care Today Fund) के तहत विशिष्ट ग्रामोदय स्वयं साधना परिषद (साधना) NGO की मदद से विशाखापत्तनम में मछुआरों को 18 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई.
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कोंडाकारला, वाड्रापल्ली, मल्लावरम और थोटाडा में CSR के तहत लोगों को सहायता प्रदान की गई. बता दें कि ये गांव कोंडाकारला झील पर निर्भर हैं. बीते दिन यानी सोमवार को 400 परिवारों को केयर टुडे फंड से 18,42,000 रुपये की सहायता राशि दी गई.
गौरतलब है कि केयर टुडे फंड से 10 फिशिंग बोट, 4 टूरिस्ट बोट, 30 सेफ्टी जैकेट, 50 नाइलॉन फिशिंग नेट, 100 प्लास्टिक टोकरियां, 2 लाख फिंगरलिंग, 1.5 हेक्टेयर भूमि पर बीज संवर्धन की 2 यूनिट की खरीद के लिए राशि दी गई.
इसके अलावा केयर टुडे फंड की ओर से खाद्य सुरक्षा के लिए 100 महिलाओं को किचन गार्डन की सहायता प्रदान की गई. जबकि महिलाओं के लिए 50 यूनिट फिश वेंडिंग एक्सेसरी किट दी गई.
बता दें कि इसमें आइस बॉक्स, वजन करने वाली मशीन, टॉर्च, छतरियां, तिरपाल शीट और काटने के उपकरण भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें