scorecardresearch
 

Tamil Nadu: भजन गाने को लेकर मंदिर में दो संप्रदायों के बीच झड़प, जमकर हुई मारपीट

तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित वरदराज पेरुमाल मंदिर में जुलूस के दौरान वडकलाई और थेनकलाई पंथ के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई और जमकर मारपीट हुई. हालांकि पुलिस में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement
X
धार्मिक जुलूस के दौरान हुई दो संप्रदायों में झड़प
धार्मिक जुलूस के दौरान हुई दो संप्रदायों में झड़प

तमिलनाडु के दक्षिण भारतीय शहर कांचीपुरम स्थित वरदराज पेरुमाल मंदिर  (Varadaraja Perumal Temple) में धार्मिक जुलूस के दौरान भजन गाने को लेकर दो संप्रदायों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट की गई और मामला अदालत की चौखट तक पहुंच गया.बुधवार को वडकलाई और थेनकलाई ब्राह्मणों के बीच सदियों पुराना विवाद मारपीट में बदल गया.

परंपरागत भक्तों का मानना है कि वरदराज पेरुमल ने देवराज के पेरुमल मंदिर का निर्माण किया है. वरदराज पेरुमाल मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित एक हिन्दू मंदिर है जिसे दिव्य देशम कहा जाता है और यहां विष्णु के वह 108 मंदिर हैं जहां 12 आलवार संतों ने तीर्थ करा था. पझाइयासिवरम में परिवेत्तई समारोह के दौरान यह झड़प हुई. मंदिर की मूर्ति को मुथियालपेट्टई, अय्यनपेट्टई, करुक्कुपेट्टई, धिम्मिराजमपेट्टई, कीझाडी ओटिवक्कम, वेंचुरी, वलजाबाद, पुलियांबक्कम और फिर कंदुरुली से होकर ले जाया गया था.

भजन गाने को लेकर हुआ विवाद

इस मंदिर से दो ब्राह्मण संप्रदाय वडकलाई और थेनकलाई जुड़े हुए हैं और दोनों के बीच विवाद सदियों पुराना है. ऐसे आयोजनों के दौरान पवित्र भजन सबसे पहले किसे गाना चाहिए इसे लेकर विवाद हमेशा रहा है और अब मामला अदालत की चौखट तक पहुंच गया है. 

Advertisement

बुधवार को जुलूस के दौरान एक बार फिर इस मुद्दे पर विवाद छिड़ गया कि किस संप्रदाय के भजन गाने चाहिए. देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया और दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर बेरहमी से हमला कर दिया. औपचारिक रूप से कोई शिकायत नहीं दिए जाने के कारण पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement