scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में क्रिकेट खेलते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आए 2 लड़के, दोनों की मौत

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में क्रिकेट खेलते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई. हादसा पेड्डा ओबिनेनीपल्ले गांव में हुआ, जब बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इस दौरान एक किसान भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के पेड्डा ओबिनेनीपल्ले गांव में रविवार शाम को क्रिकेट खेलते समय दो लड़कों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. इस हादसे में एक किसान भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 18 वर्षीय आकाश और 17 वर्षीय सनी के रूप में हुई है. दोनों लड़के अन्य साथियों के साथ गांव के खुले मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए लगभग 20 खिलाड़ियों में से आकाश और सनी एक पेड़ के नीचे जा खड़े हुए.

यह भी पढ़ें: खेलते समय अचानक गिरी आकाशीय बिजली, क्रिकेटर की हुई दर्दनाक मौत

तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर पड़ी और दोनों लड़के उसकी चपेट में आ गए. मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के समय पास में ही खेत में काम कर रहा एक किसान भी बिजली की चपेट में आ गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया. घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 4:30 बजे हुआ. मृतक छात्र बेहद होनहार थे और स्कूल के बाद समय निकालकर अक्सर मैदान में क्रिकेट खेला करते थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement