scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड बनाने लगी दूरी तो नाराज हो गया बॉयफ्रेंड, OYO होटल में बुलाकर कर दी हत्या

बेंगलुरु में एक टेक प्रोफेशनल यशस ने अपने से दूरी बना रही प्रेमिका हरिनी (33) की होटल में चाकू से हत्या कर दी. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया है. इसी तरह मार्च में एक अन्य टेक प्रोफेशनल ने अपनी पत्नी की हत्या कर लाश को सूटकेस में भरकर भागने की कोशिश की थी. दोनों घटनाएं आधुनिक रिश्तों में बढ़ते तनाव और असहिष्णुता की चिंताजनक तस्वीर पेश करती हैं.

Advertisement
X
OYO होटल के कमरे में कथित प्रेमी ने बेंगलुरु की महिला की हत्या कर दी.
OYO होटल के कमरे में कथित प्रेमी ने बेंगलुरु की महिला की हत्या कर दी.

बेंगलुरु के पूर्ण प्रज्ञा लेआउट इलाके के एक होटल में एक 33 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान हरिनी के रूप में हुई है, हत्या का आरोप प्रेमी यशस (25 वर्ष) पर है. आरोपी यशस एक टेक कंपनी में काम करता है और दोनों कंगेरी के रहने वाले थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हरिनी और यशस पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते थे. लेकिन पिछले दो महीनों से हरिनी उससे दूरी बना रही थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने शुक्रवार रात को एक ओयो होटल के कमरे में उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.

हरिनी की लाश दो दिन बाद होटल रूम से बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना सुब्रमण्यपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई.

पुराना मामला भी आया सामने
मार्च महीने में भी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई थी, जहां एक टेक प्रोफेशनल ने अपनी पत्नी गौरी अनिल सांबेकर की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने शव को एक सूटकेस में भरकर पुणे भागने की कोशिश की थी. आरोपी ने ज़हर जैसी कोई वस्तु खाकर अपनी सास-ससुर को फोन पर हत्या की बात स्वीकार की थी.

Advertisement

गौरी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर चुकी थीं, फिलहाल बेरोजगार थीं. दंपती महाराष्ट्र से बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे और हत्या से दो महीने पहले डोड्डाकन्नाहल्ली इलाके में रह रहे थे. पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement