बेंगलुरु के पूर्ण प्रज्ञा लेआउट इलाके के एक होटल में एक 33 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान हरिनी के रूप में हुई है, हत्या का आरोप प्रेमी यशस (25 वर्ष) पर है. आरोपी यशस एक टेक कंपनी में काम करता है और दोनों कंगेरी के रहने वाले थे.
पुलिस के अनुसार, हरिनी और यशस पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते थे. लेकिन पिछले दो महीनों से हरिनी उससे दूरी बना रही थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने शुक्रवार रात को एक ओयो होटल के कमरे में उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.
हरिनी की लाश दो दिन बाद होटल रूम से बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना सुब्रमण्यपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई.
पुराना मामला भी आया सामने
मार्च महीने में भी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई थी, जहां एक टेक प्रोफेशनल ने अपनी पत्नी गौरी अनिल सांबेकर की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने शव को एक सूटकेस में भरकर पुणे भागने की कोशिश की थी. आरोपी ने ज़हर जैसी कोई वस्तु खाकर अपनी सास-ससुर को फोन पर हत्या की बात स्वीकार की थी.
गौरी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर चुकी थीं, फिलहाल बेरोजगार थीं. दंपती महाराष्ट्र से बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे और हत्या से दो महीने पहले डोड्डाकन्नाहल्ली इलाके में रह रहे थे. पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है.