scorecardresearch
 

फिर चुनावी मोड में BJP, जेपी नड्डा ने नियुक्त किए 24 राज्यों में प्रभारी-सहप्रभारी

पार्टी में बैठकों के दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. इस बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न प्रदेशों में प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की कर दी है. बीजेपी ने इसकी लिस्ट भी जारी की है. पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार बिहार में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी दीपक प्रकाश को बनाया गया है.

Advertisement
X
जेपी नड्डा ने नियुक्त किए राज्यों के प्रभारी- सहप्रभारी
जेपी नड्डा ने नियुक्त किए राज्यों के प्रभारी- सहप्रभारी

लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई है. संसद सत्र भी हो चुका है. अब एक बार फिर से बीजेपी चुनावी मोड में आ रही है. असल में लोकसभा चुनाव के बाद अब देश में कई राज्यों के विधानसभा चुनावों के बिगुल बजने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी ने रणनीतियों की तैयारियां शुरू कर दी है. 
 

बीजेपी ने जारी की लिस्ट
पार्टी में बैठकों के दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. इस बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न प्रदेशों में प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की कर दी है. बीजेपी ने इसकी लिस्ट भी जारी की है. पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार बिहार में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी दीपक प्रकाश को बनाया गया है.

यहां देखें सूची

PDF देखें

इसके साथ ही हरियाणा में प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर को बनाया गया है. पंजाब में पार्टी ने प्रदेश प्रभारी विजयभाई रूपाणी को बनाया है, जबकि सह प्रभारी का पद डॉ. नरिंदर सिंह को दिया गया है. बिहार बीजेपी के विधायक नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. यूपी के बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा को हिमाचल प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि संजय टंडन को सह प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग और सह प्रभारी आशीष सूद होंगे.

Advertisement

वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, अपराजिता सारंगी केरल की सह प्रभारी बनाई गई हैं. विनोद तावड़े को बिहार का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. वहीं, दीपक प्रकाश को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement