scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्रियों को प्लेन में बैठाकर दिल्ली से BJP सांसद ने उड़ाया विमान, योगी के शपथ समारोह में लखनऊ पहुंचे

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने आज शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ की इंडिगो 6E फ्लाइट को उड़ाया. जिसमें योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में जा रहे कई मंत्री भी मौजूद थे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उड़ाया विमान
  • विमान में कई नेता भी थे मौजूद

यूपी में एक बार फिर बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है. आज शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सूबे के मुख्य मंत्री के तौर पर शपथ भी ले ली है. वहीं उनके साथ 52 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ लेकर मंत्री पद ग्रहण कर लिया है. लेकिन इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो पायलट की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, सांसद और कैप्टन राजीव प्रताप रूडी शुक्रवार को इंडिगो-6-ई विमान के पायलट बनकर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए. इस विमान में बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे जो लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. राजीव प्रताप का यह वीडियो काफी चर्चा में है. 

यहां देखें राजीव प्रताप रूडी का वायरल वीडियो

 


वायरल वीडियो में राजीव प्रताप कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक विशेष अवसर है, योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में जा रहे हैं... तो पार्लियामेंट के सभी सहयोगियों का, मंत्रियों का और बाकी यात्रियों का आज की इस विशेष यात्रा में हार्दिक अभिनंदन. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में साक्षी महाराज सहित कई मंत्री मौजूद थे. 

योगी सरकार के मंत्रिमंडल का गठन

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिलाकर 53 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया गया है. सीएम योगी अदित्यनाथ के अलावा 18 कैबिनेट मंत्रियों, 14 राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों को भी राज्यपाल आनंदीबेन ने शपथ दिलाई. योगी ने मंत्रिमंडल में ऊंची जातियों के साथ-साथ पिछड़े वर्ग की अतिपिछड़ी जातियों को खास स्थान दिया है तो मुस्लिम और सिख को भी जगह दी गई है.

योगी सरकार के 2.0 के मंत्रिमंडल को अगर जातीय समीकरण के लिहाज से देखें तो कैबिनट में योगी आदित्यनाथ सहित 21 सवर्ण समुदाय को जगह मिली है तो 20 ओबीसी जातियों के नेताओं को मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दलित समुदाय के 9 मंत्री बनाए गए हैं तो एक मुस्लिम, एक सिख और एक पंजाबी को जगह मिली है. इसके अलावा यादव समुदाय को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है.


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement