scorecardresearch
 

कोलकाता पुलिस के खिलाफ हाई कोर्ट क्यों पहुंचे परेश रावल? जानें बंगाली और बांग्लादेशी का क्या कनेक्शन

बंगालियों को बांग्लादेशी बुलाने के लिए परेश रावल के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस राज शेखर मंथा दो फरवरी को इस मामले पर सुनवाई करेगी. इससे पहले कोलकाता पुलिस ने रावल को समन भी किया था. लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए थे. 

Advertisement
X
परेश रावल
परेश रावल

बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल ने कोलकाता पुलिस के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया है. कोलकाता पुलिस ने माकपा नेता की शिकायत पर रावल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. उन पर एक चुनावी रैली में बंगाली समुदाय के खिलाफ नफरती भाषण देने का आरोप लगाया गया है.

बंगालियों को बांग्लादेशी बुलाने के लिए परेश रावल के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. कोलकाता हाई कोर्ट के जस्टिस राज शेखर मंथा दो फरवरी को इस मामले पर सुनवाई करेगी. इससे पहले कोलकाता पुलिस ने रावल को समन भी किया था. लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए थे. उन्होंने पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा था.

बता दें कि गुजरात चुनाव से पहले वलसाड जिले में एक रैली में रावल ने कहा था कि गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन उसकी कीमतें कम हो जाएंगी. लोग रोजगार भी पा जाएंगे, लेकिन क्या होगा यदि रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आप के आसपास रहना शुरू कर दें जैसा कि दिल्ली में है? आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?

अभिनेता परेश रावल के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement