scorecardresearch
 

पदाधिकारियों की बैठक में बोले जेपी नड्डा- विधानसभा चुनावों के लिए BJP पूरी तरह से तैयार

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक को इंटरेक्टिव बैठक बताया.

Advertisement
X
जेपी नड्डा
जेपी नड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई दिल्ली में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक
  • नड्डा बोले- चुनाव के लिए बीजेपी तैयार

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक को इंटरेक्टिव बैठक बताया. उन्होंने कहा कि लाखों-करोड़ों लोगों तक मास्क, भोजन आदि बीजेपी ने सेवा ही संगठन के जरिए से पहुंचाया है. दो से तीन दिनों में हम 100 करोड़ टीकाकरण के टारगेट तक पहुंच जाएंगे.

जेपी नड्डा ने कहा, ''पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में इंटरेक्टिव सत्र काफी अच्छा रहा. बीजेपी के अभियान पर लंबी चर्चा हुई. कोरोना काल के दौरान सेवा ही संगठन कार्यक्रम पर चर्चा हुई. आने वाले दिनों के अभियान पर चर्चा हुई. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ का टीकाकरण हो जाएगा. कुछ दिनों में 5 राज्यो में चुनाव आने वाले हैं, जिसके लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है.'' 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम चुनाव जीतने के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करते हैं. पीएम मोदी ने अलग-अलग समय में बैठक में जो मार्गदर्शन दिए हैं, उस पर भी चर्चा हुई. आगामी चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्यो के नेतृत्व में विकास की धारा को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ''पांच राज्यों में चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. हम चुनाव जीतते हैं और जीतते रहेंगे, लेकिन हम चुनाव का इंतजार नहीं करते हैं. हर सप्ताह, हर महीने अलग-अलग अभियानों के जरिये जनता से जुड़ते हैं. सारी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है. कल ही आईएमएफ ने भी कोरोना को लेकर भारत की तारीफ की है. भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार की तारीफ हो रही है. वहीं, निर्यात भी तेजी से बढ़ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement