भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर लीडर और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बता दें कि 17 जनवरी की शाम आरके सिन्हा दिल्ली में एक बैठक के बाद घर जा रहे थे, तभी अचानक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था.
ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद बीजेपी के सीनियर नेता आरके सिन्हा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इमरजेंसी दवाओं के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह से रातों-रात उनका ऑपरेशन किया गया. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आरके सिन्हा सफल राजनेता के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने 1974 में पटना में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (SIS)की नींव रखी थी और आज उनकी ये कंपनी भारत के अलावा आस्ट्रेलिया समेत कई देशों में सेवाएं दे रही है.
फोर्ब्स के अनुसार, आरके सिन्हा की मौजूदा नेटवर्थ (RK Sinha Net Worth) 8300 करोड़ (1 बिलियन डॉलर) रुपये है. SIS कंपनी को एशिया प्रशांत सेक्टर में मैनपावर सिक्योरिटी बिजनेस में लीडर्स के तौर पर मान्यता मिली हुई है, जिसमें 36000 से ज्यादा स्थायी कर्मचारी और 3000 कॉर्पोरेट कस्टमर्स हैं.