scorecardresearch
 

ममता पर 'सीरियल अटैक' कर बोले शाह- एक मौका हमें दें, 5 साल में बनाएंगे शोनार बांग्ला

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया. अमित शाह ने कहा कि एक मौका बीजेपी को दें, 5 साल में सोनार बांग्ला बनाएंगे.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम बंगाल दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह
  • पांच साल में शोनार बांग्ला बनाने का वादा
  • शाह का 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया. अमित शाह ने कहा कि एक मौका बीजेपी को दें, 5 साल में शोनार बांग्ला बनाएंगे.

अमित शाह ने कहा, 'आने वाले चुनाव में बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं. सालों पहले सीएम ममता बनर्जी के हाथों में बंगाल की कमान दी गई थी. मगर आज मां, माटी और मानुष का नारा तुष्टिकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित हो गया है. तृणमूल सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकी है.'

सोनार बांग्ला बनाने का वादा

अमित शाह ने कहा, 'मैं बंगाल की जनता को आश्वस्त करने आया हूं कि आपने कांग्रेस को भी एक मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी कई बार मौके दिए. इसके अलावा दो मौके ममता बनर्जी को दिए. एक मौका नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को दे दीजिए, हम पांच वर्ष के भीतर शोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं.'

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

परिवारवाद या विकासवाद

अमित शाह ने कहा, 'हमारा लक्ष्य साफ है कि पश्चिम बंगाल का विकास हो, देश की सीमाएं सुरक्षित हों और बंगाल के अंदर घुसपैठ रुके. वहीं दूसरी तरफ टीएमसी और ममता बनर्जी का एकमात्र लक्ष्य है कि अगले टर्म में भतीजे को मुख्यमंत्री बना देना है. अब बंगाल की जनता को तय करना है कि परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए.'

किसानों को 6 हजार रुपया

वहीं बंगाल के किसानों के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, 'हर किसान के खाते में सीधा 6000 रुपया मोदी सरकार भेजती है. लेकिन बंगाल सरकार किसानों की सूची और बैंक अकाउंट नहीं देती है. अब तक 95 हजार करोड़ रुपया देशभर के किसानों को जा चुका है. मगर बंगाल के किसानों को कुछ नहीं मिला है. मैं बंगाल के किसानों को आश्वत करना चाहता हूं कि मई के बाद ये पैसा सीधा बैंक खाते में आएगा क्योंकि मई के बाद यहां बीजेपी की सरकार बननी है.'

 

Advertisement
Advertisement