scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल STF को बड़ी कामयाबी, 500 रुपये के नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल STF के अधिकारियों ने 22 वर्षीय मिंटू एसके और 24 वर्षीय साहिन एसके को मुर्शिदाबाद, शिबपुर घाट से गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 500 रुपये के 190 नकली भारतीय नोट बरामद किए गए हैं. नकली नोटों को रखने के लिए उनपर केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल STF को बड़ी कामयाबी
पश्चिम बंगाल STF को बड़ी कामयाबी

पश्चिम बंगाल STF के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. 13 दिसंबर की रात को, एसटीएफ पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने दो लोगों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. STF ने 22 वर्षीय मिंटू एसके और 24 वर्षीय साहिन एसके को मुर्शिदाबाद, शिबपुर घाट से गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 500 रुपये के 190 नकली भारतीय नोट बरामद किए गए हैं. नकली नोटों को रखने के लिए उनपर केस दर्ज किया गया है. 

UP में भी ऐसे एक गिरोह का हुआ पर्दाफाश

बता दें कि इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश में मथुरा जीआरपी पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया था. 9 दिसंबर को मथुरा जंक्शन से गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरोह के लोग चाइना से सिक्योरिटी पेपर मगांते थे. फिर नकली नोट छापकर देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते थे. दरअसल, रेलवे पुलिस मथुरा स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो लोग संदिग्ध दिखाई दिए. इसके बाद रेलवे पुलिस ने दोनों लोगों से पूछताछ की. वह किसी सवाल का सही जवाब नहीं दे पा रहे थे. शक होने पर रेलवे पुलिस ने थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद उन लोगों ने बताया कि वे लोग नकली नोटों को बाजार में चलाने का काम करते हैं.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

इस मामले में मथुरा रेलवे के एसपी मुस्तफा खान ने बताया, 'जीआरपी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच-पांच सौ रुपए के डेढ़ लाख रुपए नकली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस की कई टीमें इस गिरोह के अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई हैं.'

(इनपुट- राजेश साह)

Advertisement
Advertisement