scorecardresearch
 

Indian Railways: पितृपक्ष के मौके पर गया के लिए इन दो स्टेशनों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम शेड्यूल

पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. आइए जानते हैं ट्रेन की टाइमिंग और बाकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Indian Railways (Representational Image)
Indian Railways (Representational Image)

Indian Railways, Special Trains: पितृपक्ष में देश के कोने-कोने से लोग बिहार के गया आते हैं और अपने पितरों के तर्पण के लिए पिंडदान करते हैं. ऐसे में गया की तरफ आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. पितृपक्ष में गया आने वाले लोगों की भारी तादाद को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पितृपक्ष मेला के दौरान स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

अगर आपको पितृपक्ष मेला के दौरान बिहार के गया आना है तो जबलपुर और रानी कमलापति स्टेशनों से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी टाइमिंग, स्टापेज और शेड्यूल जरूर जान लें जिससे सफर करने में आसानी हो.

▪️ रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल 28 सितंबर, 03, 08 और 13 अक्टूबर, 2023 को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 01, 06 और 11 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. 

Advertisement

इस स्पेशल  में 2AC  के 02,  3AC के 10, स्लीपर क्लास के 04, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

▪️ जबलपुर-गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल 30 सितंबर 05 और 10 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल दिनांक 29 सितंबर, 04, 09 और 14 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

इस स्पेशल में 2AC  के 02,  3AC के 10, स्लीपर क्लास के 04, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. जबलपुर और गया के बीच यह स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement