scorecardresearch
 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह

भारत जोड़ो यात्रा आज बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है. राहुल गांधी की यात्रा आश्रम चौक के रास्ते लाल किला तक जाएगी, इसलिए इस रूट पर भारी ट्रैफिक रहने की आशंका है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
X
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा (फोटो- ट्विटर)
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा (फोटो- ट्विटर)

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह बदरपुर बॉर्डर से करीब 6.30 बजे दिल्ली में प्रवेश कर गई. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम 4.30 बजे लाल किला पहुंचेगी. राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं. दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

भारत जोड़ो यात्रा बदरपुर बॉर्डर से लाल किला जाएगी, इसलिए इस रूट पर भारी ट्रैफिक रहने की आशंका है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील है कि यदि संभव हो तो प्रभावित सड़कों से बचकर यात्रा करें. आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें.

ट्रैफिक एडवाइजरी में ये जानकारी दी गई है कि ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था के लिए श्रेणीबद्ध और गतिशील डायवर्जन किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसमें ISBT, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले लोगों से कहा गया है कि वे पर्याप्त समय लेकर ही इन रास्तों पर यात्रा की योजना बनाएं.  

ये भी पढ़ें-  107 दिन, 3000KM की दूरी तय कर कल दिल्ली पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, राजधानी में राहुल का शक्ति प्रदर्शन! 

दिल्ली की प्रभावित सड़कें और स्थान  

Advertisement

बदरपुर फ्लाईओवर, प्रह्लादपुर रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड सीआरआरआई रेड लाइट, मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाई ओवर, आश्रम चौक, एंड्रयूजगज, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान सुरंग, आईपी फ्लाईओवर की ओर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मथुरा रोड/ शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, Q-प्वाइट, R/A जसवंत सिंह, मंडी हाउस, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), मिंटो रोड रेड लाइट, गुरु नानक चौक, राजघाट चौक.

फाइल फोटो

शांति वन चौक, नुक्कड फैज बाजार, बरशबुल्लाह चौक, छत्ता रेल चौक, फतेहपुरी मस्जिद, मीठापुर चौक, लालकुआं रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, ओखला मोड रेड लाइट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रेड लाइट, मूलचंद, एम्स, दयाल सिंह कॉलेज, सफदरजंग मदरसा, मथुरा रोड/भैंरो रोड टी-प्वाइंट हनुमान मंदिर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/पडारा रोड क्रॉसिंग, मथुरा रोड/पुराना किला रोड टी-प्वाइट, R/A मानसिंह रोड, फिरोजशाह रोड/कस्तूरबा गांधी मार्ग चौराहा, W-प्वाइंट, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/कोटला कट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, तुर्कमान गेट, घाटा मस्जिद रोड, अंसारी कट, हाथी खाना चौक, फतेहपुरी मस्जिद, हनुमान मंदिर.  

राहुल ने की यात्रा में शामिल होने की अपील 

भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को लेकर हम ‘राजा’ के सिंहासन तक पहुंच गए हैं. कांग्रेस नेता ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि इस आवाज को बुलंद करने के लिए राजधानी में यात्रा से जुड़ें. राहुल ने ट्वीट कर कहा, "महंगाई हटाओ, बेरोज़गारी मिटाओ, नफ़रत मत फैलाओ- हिंदुस्तान की ये आवाज़ ‘राजा’ के सिंहासन तक ले कर, दिल्ली आ गए हम. आइये, इसे और बुलंद करने के लिए, हमसे राजधानी में जुड़िए."

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा करीब 10.30 बजे आश्रम चौक के पास पहुंचेगी. भारत जोड़ो यात्रा के शाम 4.30 बजे लाल किला पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद ये यात्रा कुछ दिन के अवकाश के बाद नए साल में फिर शुरू होगी.राहुल की यात्रा में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहन शामिल हैं. इसे देखते हुए ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.  

 

Advertisement
Advertisement