scorecardresearch
 

Indian Railways: 20 मई से इस स्टेशन पर रुकेगी भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, यात्रियों को होगी सहूलियत

गर्मियों की छट्टियां शुरू हो रही है. ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना है. कई ट्रेनों की अतिरिक्त ठहराव की मांग की जा रही है. स्थिति को भांपते हुए रेलवे ने भागलपुर और जयनगर के बीच चलाई जा रही गाड़ी संख्या 15553/15554 भागलपुर-जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस को 20 मई से सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Indian railways (File Photo)
Indian railways (File Photo)

भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं. यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए रेलवे द्वारा तमाम तरह की कवायद की जा रही हैं. स्टेशन्स हाईटेक किए जा रहे हैं. नई हाई स्पीड ट्रेनें लॉन्च की जा रही हैं. प्लेटफार्म्स को विश्वस्तरीय लुक दिया जा रहा है. ट्रेनें तय वक्त पर चलाई जा सके, इसके लिए तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं. रेलवे लाइन दुरुस्त और नवीनतम तकनीकों से लैस किए जा रहे हैं. 

बछवाड़ा स्टेशन पर रूकेगी भागलपुर-जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस

अब गर्मियों की छट्टियां शुरू हो रही है. ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना है. यात्रियों द्वारा कई ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की मांग की जा रही है. स्थिति को भांपते हुए रेलवे ने भागलपुर और जयनगर के मध्य संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 15553/15554 भागलपुर-जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस को 20 मई से सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव देने का फैसला किया है. इस ट्रेन के बछवारा स्टेशन पर ठहराव दिए जाने से आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उनके समय की काफी बचत होगी. ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें पटना या हाजीपुर जंक्शन का रुख नहीं करना पड़ेगा. 

कब और कितने बजे बछवाड़ा पहुंचेगी ये ट्रेन

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 20 मई से से गाड़ी संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस 11.30 बजे बछवारा स्टेशन पहुंचेगी फिर दो मिनट के बाद 11.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में इसी तरह गाड़ी संख्या 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 00.10 बजे बछवारा पहुंचकर 00.12 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement